लखनऊ : बिजली चोरी को लेकर प्रशासन सख्त, लेसा विभाग की टीम ने तड़के सुबह 4 बजे छापेमारी कर 35 लोगो को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मरम्मत के नाम पर बिजली कटौती लगातार जारी है। ऐसे में बिजली चोरों को रोकने के लिए लेसा का एंटी कटिया-बाज अभियान शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। लेसा विभाग की टीम तड़के चार बजे शहर के अकबरी गेट स्थित पुल गुलाम हुसैन इलाके में कटिया बाजों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची। कुछ घरों के दरवाजे खटखटाए तो सो रहे लोगों की नींद खुली। घबराते हुए लोग घरों की छतों पर तो कोई दीवार पर चढ़कर कटिया हटाने दौड़ा।

इस दौरान टीम ने 35 लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया। देखते ही देखते पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ऐसा ही हाल मोहनलालगंज और विक्टोरिया उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं का भी था।

30 लोगों की लेसा टीम को देख बिजली चोर उतारने लगे कटिया

वहीं, 30 लोगों की लेसा टीम की कार्रवाई को देख बिजली चोर आननफानन में लगाई हुई कटिया उतारने लगे। विक्टोरिया उपकेंद्र के अंतर्गत अकबरी गेट स्थित पुल गुलाम हुसैन इलाके में लेसा के अफसरों ने करीब दस बजे तक 35 लोगों को कटिया उतारते रंगे हाथ पकड़ा। लेसा टीम के अफसरों ने बताया कि 24 घंटे में अगर इन उपभोक्ताओं ने पैसा जमा नहीं किया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उम्मीद है कि लेसा को करीब 8 लाख रुपए तक राजस्व मिलेगा।

मनसूरनगर में लोगों ने जताई नाराजगी

उधर, मनसूरनगर इलाके में लेसा टीम की प्रॉपर कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं से बहस भी हुई। उन्होंने लेसा अफसरों पर आपत्ति भी जताई। हालांकि, मौके पर मौजूद एक्सईएन ज्ञान प्रकाश ने समझाया कि यह ईमानदार कस्टमर के भले के लिए है। बिजली चोरी करने वालों की वजह से वक्त पर बिल जमा कर रहे उपभोक्ताओं को दिक्कत झेलनी पड़ती है। यह लोग एक बार पकड़े जाएंगे तो बाकी लो-वोल्टेज और फॉल्ट की समस्या खत्म हो जाएगी। अभियान के दौरान तीन जेई, एसडीओ और एक्सईएन सभी अधिकारी मौजूद रहे। लेसा सिस गोमती के मोहनलालगंज सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में भी सुबह अभियान चलाया गया। अधिकारियों का दावा है कि इससे लोड कम होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More