बिहार आने जाने वालों के लिए खुशखबरी आज से चलेगी उनकी मनपसंद ट्रेन

आर जे न्यूज़ 

बिहार के रेलयात्रियो पर मेहरबानी करते हुए रेलवे ने बड़ा तोहफ़ा दिया है। लाक्डाउन के वजह से धीमी पड़ी ट्रेनो के रफ़्तार में अब धीरे धीरे तेज़ी देखने को मिल रही है। हर रोज़ बंद ट्रेनो को एक एक करके संचालन में लाया जा रहा है। कुछ पैसेंजर ट्रेनो का संचालन भी शुरू किया गया है। लेकिन पैसेंजर ट्रेनो का किराया एक्सप्रेस ट्रेनो के बराबर वसूल जा रहा है। जिससे रेलयात्रियो के पैकेट पर बोझ बढ़ता जा रहा है।

रेलवे द्वारा जारी अधिकारिक जानकारी के अनुसार गया धनबाद इंटरसिटी, जिसके रूट में विस्तार की फ़रियाद कई अरसे से लगाई जा रही थी, रेलवे ने उसको मंज़ूरी दे दी है। 24 जून यानी आज से इस ट्रेन को संचालित किया जाएगा, रेलवे ने अधिकारिक घोषणा कर दी है। साथ साथ इस ट्रेन के रूट का विस्तार करते हुए इस ट्रेन को गया में अंतिम पड़ाव के बदले डेहरी-आन-सोन तक चलाने का फ़ैसला किया है। इस फ़ैसले से इस रूट के रेलयात्रियो में ख़ुशी का माहौल है। इस ट्रेन के टाइमटेबल में किसी भी प्रकार का बदलाव नहि किया गया है।

यह भी पढ़ें : उधारी वसूल न होने पर डॉक्टर को बेहरहमी से उतरा मौत के घाट

रूट प्लान की बात की जाए तो यह ट्रेन गया से डेहरी-ऑन-सोन के बीच काष्ठा, परैया, गुरारू, इस्माइलपुर, रफीगंज, जाखिम, बघोईकुसा, फेसर, अनुग्रह नारायण रोड और सोननगर में रुकेगी। यह ट्रेन आज से धनबाद से गाड़ी संख्या 03305 बनकर सुबह छह बजे खुलेगी, दूसरी 03306 गाड़ी संख्या जो डेहरी-आन-सोन से दोपहर 3:50 में खुलकर धनबाद रात 10:25 में पहुँचेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More