महिला की उम्र 37 वर्ष जोश देखकर उड़ जाएंगे होश,उत्तर प्रदेश डीजीपी एचसी अवस्थी ने ठुकराया सेवा विस्तार

जानिए कैसे साड़ी में करती है कसरत

इन दिनों पुणे की रहने वाली डॉक्टर शर्वरी इनामदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो साड़ी पहनकर Gym में पुशअप्स, डेड लिफ्ट और इंक्लाइन बेंच प्रेस जैसी एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। 37 वर्षीय डॉ. शर्वरी का मानना है कि बिना वेट ट्रेनिंग खुद को सुपरफिट नहीं किया जा सकता, और यही संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए उन्होंने साड़ी पहनकर वेट ट्रेनिंग की। डॉ. शर्वरी को इंस्टाग्राम पर 4 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। यह वीडियो डॉ. शर्वरी ने 12 जून को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। न्यूज लिखे जाने तक इस क्लिप को 3 हजार से अधिक लाइक्स और हजारों व्यूज मिल चुके

उत्तर प्रदेश डीजीपी एचसी अवस्थी ने ठुकराया सेवा विस्तार

उ०प्र० के डीजीपी एचसी अवस्थी इसी महीने 30 जून को रिटायर हो रहे हैं. नए डीजीपी के चयन की प्रक्रिया का पालन करते हुए यूपी सरकार ने उपयुक्त आईपीएस अधिकारियों का एक पैनल यूपीएससी को भेजा था. बताया जाता कि सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए यूपीएससी ने अधिकारियों का वो पैनल यूपी सरकार को वापस भेजा दिया.

उत्तर प्रदेश डीजीपी एचसी अवस्थी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक किसी भी अधिकारी को दो साल के लिए डीजीपी के पद नियुक्त किया जाना चाहिए. एचसी अवस्थी के लिए डीजीपी के पद पर 2 साल जनवरी 2022 में पूरे हो रहे हैं. लिहाज़ा उनको जनवरी 2022 तक पद पर रहना चाहिए. डीजीपी को चुनने की प्रक्रिया के अनुसार डीजीपी के  रिटायरमेंट से तीन महीने पहले राज्य को अगले डीजीपी के लिए यूपीएससी को पैनल भेजना चाहिए. इस तर्क के साथ ही यूपीएससी ने यूपी सरकार को जनवरी से तीन महीने पहले पैनल भेजने को कहा.

यूपीएससी के इस जवाब के बाद राज्य सरकार ने डीजीपी एचसी अवस्थी को जनवरी तक सेवा विस्तार की पेशकश की लेकिन सूत्रों के अनुसार एचसी अवस्थी ने सरकार की इस पेशकश को न मानते हुए सेवा विस्तार लेने से मना कर दिया है. बताया जा रहा है कि एचसी अवस्थी ने सरकार को लिख कर दिया है कि वो 30 जून को ही रिटायरमेंट लेना चाहते हैं.एचसी अवस्थी के इस जवाब के बाद देखना होगा कि क्या सेवा विस्तार न लेने को उनका इस्तीफा माना जाएगा? इस पर लखनऊ के सत्ता के गलियारे में अंदरखाने बहस जारी है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More