र्ददनाक हादसा: मरीज को दवा देने जा रहे स्वास्थ्यकर्मी की गड्ढे में गिरकर मौत,रेलवे ट्रैक पर मिला शव

बांदा-जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। ग्राम अमवां रोड पर एक वाहन की टक्कर लगने से स्वास्थ्यकर्मी बाइक समेत खंती में जा गिरा। इसके बाद गंभीर हालत में रातभर स्वास्थ्यकर्मी उसी स्थान पर पड़ा रहा। सुबह जब राहगीरों की नजर पड़ी तो लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल लेकर गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना जब पुलिस ने युवक के स्वजन को दी घर में शोक की लहर दौड़ गई। शोकाकुल स्वजन ने बताया कि वह एक मरीज को रात में दवा देने के लिए निकला था।

कानपुर के घाटमपुर निवासी 33 वर्षीय आकाश सचान पीएचसी पीएचसी के आवास में परिवार सहित रहते थे। रात में किसी मरीज को दवा देने मोटरसाइकिल से उसके गांव गए थे। काफी देर तक जब नहीं लौटे तब आकाश के बाबा इंद्रजीत ने पड़ोस में जानकारी की। सुबह राहगीरों ने देखा कि अमवां गांव के आगे के रोड किनारे एक युवक खंती में मोटरसाइकिल सहित पड़ा है। थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा लेकर पहुंची, जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रेलवे ट्रैक पर मिले शव की हुई शिनाख्त, हत्या की आशंका

बांदा/रेलवे पटरी किनारे जिस अज्ञात अधेड़ का शव पड़ा मिला था उसके पुत्र ने शव की पहचान की है। आरोप लगाया कि रंजिश के चलते पड़ोसियों पर हत्या करने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक शव गायब एक हाथ अभी तक नहीं मिला है।गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम छिबांव रेलवे फाटक से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर पटरी किनारे मंगलवार रात गैंगमैनों को 45 वर्षीय अधेड़ का शव पड़ा मिला था। जिसका सिर कुचला होने के साथ दाहिना हाथ गायब था।

पुलिस अभी तक गायब हाथ की तलाश नहीं कर पाई है। जबकि मृतक के बेटे अतर्रा के उतरीपुरवा निवासी सुरेश ने गुरुवार दोपहर खुरहंड चौकी जाकर कपड़े व फोटो देखकर शव की पहचान अपने पिता सेवानंद रैदास के रूप में की है। उसने पुलिस को बताया कि पिता ने दो शादी की थीं। जब वह पांच वर्ष का था। उसकी मां तुलसनियां की मौत हो गई थी। इसके बाद पिता ने तीसरी शादी नहीं की थी। ढाई बीघा जमीन बटाई लेने के साथ वह मजदूरी करते थे।

सप्ताह भर पहले पड़ोसी युवक शराब पीकर उसे व घर के लोगों को गाली दे रहा था। जिसमें उसने काट डालने की धमकी दी थी। पिता आठ जून की रात करीब आठ बजे से लापता हो गए थे। वह फोन व रिश्तेदारियों में फोन कर खोजबीन करता रहा है। रंजिश के चलते पड़ोसी पर हत्या करने की आंशका लग रही है। एसआइ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

R.J. ब्यूरो कमल सिंह 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More