देश में कोरोना की रफ्तार दिन प्रतिदिन हो रही कम, बीते 24 घंटों में 1 लाख से कम दर्ज हुए केस, जबकि 3403 मरीजों की हुई मौत

आर जे न्यूज़

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ती जा रही है। एक तरफ जहां संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं, वहीं दैनिक मौतों का आंकड़ा भी तीन हजार से कम आ रहा है। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर ने पीक के दौरान देश में तबाही मचा दी थी। दूसरी लहर के दौरान लाखों लोगों की जान गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की माने तो इस साल एक मार्च यानी कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू होने के बाद औसतन करीब 2000 लोगों की मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार चौथे दिन एक लाख से कम आए हैं और इस दौरान 3403 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।

झुग्गी बस्तियों के लोग डर की वजह से नहीं ले रहे टीका – मुंबई मेयर
मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर का कहना है कि वैक्सीन की दूसरी डोज कोई नहीं छोड़ेगा। हर वार्ड में ज्यादा से ज्यादा 20,000 घर होंगे जहां हमारी आरोग्य सेविका या पार्टी के लोग जाकर रिपोर्ट कार्ड लेकर आएंगे। हम उनके पते पर जाकर उनको मनाएंगे। झुग्गी बस्तियों के लोग डर की वजह से नहीं आ रहे हैं। उनको और जागरुक करना पड़ेगा।

कोरोना के इलाज के लिए बायोफोर की दवा का हो सकता है इस्तेमाल
हल्के से मध्यम लक्षण वाले कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए बायोफोर इंडिया फार्मास्युटिकल्स ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से अपनी दवा के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है।

अमेरिका को कोविड वैक्सीन के मोर्चे पर और योगदान करना चाहिए- सांसद कृष्णमूर्ति
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा है कि दुनिया को कोविड-19 रोधी टीके की 50 करोड़ खुराकें दान करना ही काफी नहीं है बल्कि अमेरिका को महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में और अधिक योगदान देना चाहिए।

महाराष्ट्र: सीवर ड्रेन में वायरस के 108 म्यूटेशन मिले
महाराष्ट्र के पुणे में सीवर ड्रेन में वैज्ञानिकों को वायरस के 108 म्यूटेशन मिले हैं। अभी तक देश में जीनोम सीक्वेसिंग के आधार पर भी इतने म्यूटेशन की पहचान नहीं हो पाई है। जबकि पुणे स्थित सीएसआईआर की नेशनल कैमिकल लेबोरेटरी में जब छह अलग-अलग सैंपल की जांच की गई तो किसी में 20 तो किसी में 35 म्यूटेशन तक पाए गए। अध्ययन के दौरान वैज्ञानिकों को सीवर में डेल्टा और अल्फा वैरिएंट भी मिला है। वहीं दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और अमेरिका में मिले अलग-अलग वैरिएंट भी यहां पाए गए हैं।

अनलॉक की प्रक्रिया के बाद वाराणसी में नाव चलना शुरू
अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद वाराणसी में आज से नाव चलनी शुरू हो गई है। एक नाव चालक ने बताया, “लगभग 2 महीने बाद गंगा में फिर से नाव चलनी शुरू हुई है। हम कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।”

ओडिशा: बीते 24 घंटे में 5235 मामले आए सामने
ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,235 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या 66,226 हो गई है। एक ही दिन में ओडिशा में 43 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

राष्ट्रीय पॉजिटिविरी रेट 4.49 फीसदी- स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में आज चौथे दिन कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले आए। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.49% और रिकवरी रेट 94.93% है।

बीते 24 घंटे में 32,74,672 लोगों को लगी वैक्सीन
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 32,74,672 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,60,85,649 हुआ।

लगातार चौथे दिन एक लाख से कम दर्ज हुए दैनिक मामले
देश में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के दैनिक मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 91,702 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,92,74,823 हुई। 3,403 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,63,079 हो गई है। 1,34,580 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,77,90,073 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,21,671 है।

बीते 24 घंटे में 20,44,131 लोगों का लिया गया सैंपल- आईसीएमआर
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,44,131 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 37,42,42,384 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं>

बिहार: कटिहार में जागरुकता की कमी की वजह से लोग नहीं लगवा रहे वैक्सीन
बिहार के कटिहार में लोग वैक्सीनेशन की जागरुकता की कमी की वजह से टीका लगवाने से कतरा रहे हैं। एक स्थानीय निवासी का कहना है कि यहां लोगों के बीच में टीका लगवाने को लेकर जागरुकता कम है और लोग शर्म ज्यादा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वैक्सीन की खुराक लेने के बाद कुछ लोगों की मौत हो गई है।

दूसरी लहर के दौरान औसतन 2000 लोगों की रोजाना मौत हुई
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में जमकर कहर मचाया है। इस साल 1 मार्च से अब तक कोरोना संक्रमण के कारण दो लाख से अधिक मौतें हो चुकी हैं। 2020 में महामारी के शुरू होने के बाद से हर पांच  में से तीन मौतें कोरोना वायरस के कारण हुई हैं। भारत में इस साल 1 मार्च यानी कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से रोजाना औसतन करीब 2000 लोगों की इस वायरस से जान गई है। कोरोना की दूसरी लहर में मृत्युदर बहुत अधिक रही है। पहली लहर के बाद से अब तक भारत में कुल 3,63,029 लोगों की मौत हुई है।

तेलंगाना: पति की मौत के बाद सब्जियां बेच रही महिला
तेलंगाना में एक महिला कोविड-19 काल में सब्जियां बेच रही है। छह महीने पहले महिला के पति की मौत हो गई थी लेकिन चार साल के बच्चे को पालने के लिए महिला ये काम कर रही है। महिला घर-घर जाकर काम कर रही थी लेकिन कोविड की वजह से वो काम छूट गया। महिला का कहना है कि अपने परिवार का पेट भरने के लिए वो अब सब्जियां बेच रही हैं। उन्होंने सरकार से मदद मांगी है।

मिजोरम: 24 घंटे में सामने आए 210 नए मामले
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 210 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 14,743 है जिसमें 3,578 सक्रिय मामले, 11104 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 61 मौतें शामिल हैं।

कोरोना के इलाज के लिए दी जा सकती है बायोफोर की दवा, कंपनी ने डीसीजीआई से मांगी मंजूरी
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ती जा रही है। एक तरफ जहां संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं, वहीं दैनिक मौतों का आंकड़ा भी तीन हजार से कम आ रहा है। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर ने पीक के दौरान देश में तबाही मचा दी थी। दूसरी लहर के दौरान लाखों लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की माने तो इस साल एक मार्च यानी कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू होने के बाद औसतन करीब 2000 लोगों की मौत हुई है।

वहीं कोरोना के खिलाफ एकमात्र हथियार यानी वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार और ज्यादा सख्त हो गई है। केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन का कमान को अपने हाथों में ले लिया है और अब 21 जून से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी, इस दौरान केंद्र सरकार मुफ्त में राज्य सरकारों को कोरोना की वैक्सीन मुहैया कराएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More