केयर्न-वेदान्ता ने गुड़ा मालानी क्षेत्र के लिए सचल स्वास्थ्य वाहन सौंपा
बाड़मेर/ गुड़ामालानी कोविड आपदा के विरुद्ध जारी जन अभियान में अपने सहयोग की अगली कड़ी के रूप में बुधवार को केयर्न-वेदान्ता ने गुड़ा मालानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दूसरा मोबाइल हेल्थ वैन आज सौंपा।
इससे पूर्व 28 मई को ‘संजीवनी’ अभियान के तहत 100 हाई फ्लो मास्क तथा 100 पीपीई किट इस केंद्र के सहयोग के लिए प्रस्तुत किए गए थे। इस क्षेत्र के ग्रामीणों को घर के नज़दीक प्राथमिक स्वास्थ्य जांच सुविधा के उद्देश्य से एक सचल स्वास्थ्य वाहन की सेवा पहले से ही जारी है।
आज दूसरे वाहन को सौंपे जाने के दौरान इस दौरान गुड़ा मालानी प्रधान बिजला राम, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर नरेंद्र साहू, नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ गणेश राम चौधरी, धारा संस्थान, हेल्पेज संस्था और वेदान्ता की तरफ से प्रह्लाद सिंह भाटी व पृथ्वी राज सिंह चौहान मौजूद थे।
read also :कानपुर से आ रही रोडवेज बस से फिरोजाबाद में कैंटर से भीषण टक्कर
Comments are closed.