नई- दिल्ली –5 जून
मदनपुर खादर विस्तार वार्ड संख्या 103 से आम आदमी पार्टी के मण्डल अध्यक्ष पप्पन उ जिनवाल ने हमारे प्रतिनिधि को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि ओखला विधान सभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को मलिक विकास शेरावत नामक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है
मलिक विकास शेरावत ने विधायक के निजी नंबर पर फोन करके उनको जान से मारने की धमकी दी उसका फोन नं 9315271790 बताया गया है ।इस संबंध में आम आदमी पार्टी के मण्डल अध्यक्ष और इनकी टीम के सहयोगी राम नरेश प्रधान, खूबचन्द पूरन,विकास सिंह, देवेन्द्र कुमार उर्फ़ लाला जी,लक्ष्मण सिंह,मनोज कुमार ,संजय सिंह,हरी किशन, जय कश्यप,राहुल रामबाबू,तथा अभिलाष के साथ कालिन्दी कुंज थाने में जाकर लिखित में कायत दर्ज करायी है
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया वृक्षा रोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर SRF संचालिका रुही खानम द्वारा कई अलग अलग स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया रुही खानम ने वृक्ष रोपित कर लोगों को पर्यावरण की प्रति जागरूक करने की कोशिश की एवम वहां उपस्थित लोगो को मास्क सेनिटाइजर वितरित कर कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सजग किया इस कार्यक्रम में(SRF) प्रोजेक्ट मैनेजर आसिफ , समाज सेवी प्रदीप वर्मा ,हरीश ,विवेक दुबे सहित कई क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थिति रहे

Comments are closed.