पढ़िए आज का राशिफल, 8 अप्रैल 2021

गुरुवार 8 अप्रैल 2021 का राशिफल

मेष राशि –आज व्यावसायिक दृष्टि से समय शुभ है. सब कुछ अपनी सामान्य गति से चलता रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को नवीन अवसर की प्राप्ति हो सकती है. नए परिचित अथवा नवीन सौदे चिंता का कारण बन सकते हैं. कोई आपके लिए आर्थिक रूप से समस्या खड़ी कर सकता है. मातृ संबंध आपको कुछ अप्रत्याशित तरीके से अत्यधिक लाभ दिला सकते हैं. अनैतिक संबंधो के कारण आपकी छवि धूमिल हो सकती है. आध्यात्मिक खोज आपको अपना खोया हुआ आत्मविश्वास वापस पाने में मदद कर सकती है.

प्रेम संबंधों को लेकर मन बुझा सा रह सकता है. कोई नया जोश या एनर्जी आपको अपने अंदर नजर नहीं आएगी. उलटे आप प्रेमी से उम्मीद रखेंगे कि वह आपके बिना बोले ही मन की बात समझ लें. लेकिन उनका तर्क हो सकता है कि दूर से कोई कैसे मन की बात समझ सकता है.

वृषभ राशि / वृष राशि – आज आपको भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. आज नवरात्र के शुभ दिन में माँ कात्यायनी आपके वैवाहिक जीवन में प्यार को दुगना करेगी. आज आपको अचानक से कुछ ऐसा हासिल होगा, जिसकी आपको बहुत दिनों से तलाश थी. आप पूरे दिन नई ऊर्जा से भरे रहेंगे. आपके कामों को लोगों की सराहना मिलेगी. जो लोग टूर एंड ट्रेवल्स के बिजनेस से जुड़े हैं, उनके बिजनेस में आज वृद्धि होगी. घर के बड़े-बुजुर्ग किसी पार्क में घूमने जायेंगे. मां कात्यायनी को फल अर्पित करें, करियर में आपकी सफलता सुनिश्चित होगी.

घर परिवार के कारण पति पत्नी में झगड़ा हो सकता है. आपका प्रयास रहेगा कि घर में प्रेम बना रहे. जीवनसाथी को अचानक धन लाभ हो सकता है. सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रियता रहेगी. दिमाग में कन्फ्यूजन के कारण गलत निर्णय ले सकते हैं.

मिथुन राशि – बिजनेस में अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. पार्टनर से आपको सहयोग मिल सकता है. पार्टनर का सुझाव आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. फंसा हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है. आपको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. अच्छा और मीठा बोलकर आप अपने काम पूरे करवा लेंगे. सेहत को लेकर टेंशन बढ़ सकती है. भोजन में सावधानी रखें.

प्रेमी से बात करने की इच्छा नहीं है तब आप कोई भी बहाना बना सकते हैं. लेकिन सफेद झूठ का सहारा आपको बिलकुल भी नहीं लेना चाहिए. अन्‍यथा पकड़े जाने पर जो आफत आएगी तब उसका असर प्रेम संबंधों पर काफी दिनों तक रह सकता है.

कर्क राशि –आज का दिन परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा व्यतीत होगा. प्राचीन यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आखिरी वक़्त पर टल सकती है. कर्मनिष्ठ होकर हाथ पर रखे काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे. महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी ना करें. किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है. लेन-देन में सावधानी रखें. मानसिक संतुलन रखें, सफलता मिल सकती है.

अगर आप अकेले हैं तो आपकी यात्राऐं ज्यादा होंगी. नये लोगो से मिलेंगे नये रिश्ते बनेंगे. आपको कोई पसन्द भी आ सकता है. जिसके साथ आपकी दोस्ती लम्बी चलेगी. शादी शुदा दम्पत्ति को धन निवेश करने से पहले स्थिति का आंकलन कर लेना चाहिये.

सिंह राशि –  यदि आप सहयोग लेने के इच्छुक हैं तो आपके वरिष्ठ आपकी हर संभव सहायता करेंगे. साझेदार आपका भरपूर समर्थन करेगा और आप आर्थिक लाभ के अवसर प्राप्त कर पाएंगे. कुछ नए परिचितों द्वारा धोखा खाने से बचने के लिए अपने विकल्पों को समझदारी से चुनना होगा. पारिवारिक जीवन तनाव से भरा रहेगा, लेकिन आपको स्थिति को चतुराई से निपटना होगा. आपको स्थिति अपने नियंत्रण में करनी होगी और मन को शांत रखना होगा. कुल मिलाकर आज आपको व्यक्तिगत और मौद्रिक मामलों में संतुलन बनाने का प्रयास करना चाहिए.

इस लॉकडाउन के दौर में आप ऑनलाइन रहकर प्रेमी से किसी भी तरह की प्रतियोगिता कर सकते हैं. देखिए कौन जीतता है? चाहे अंताक्षरी खेले या डांस कॉम्‍पीटिशन या किसी तरह की आर्ट बनाकर भी आप समय व्यतीत कर सकते हैं.

कन्या राशि –  आज समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पुराने रोगों से आपको छुटकारा मिलेगा. आप किसी सामाजिक कार्य का हिस्सा बनेंगे. हर कोई आपके कामों से प्रभावित दिखायी देगा. ऑफिस में आपके जूनियर आपसे कोई काम सीखना चाहेंगे. जो लोग मार्केटिंग और सेल्स की फील्ड से जुड़े हैं, उनको आज अच्छे क्लांइट मिलेंगे. आज किसी पुराने रिश्ते से जुड़ाव महसूस होगा. आपकी धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होगी. इस राशि के बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. देवी माँ को इत्र चढ़ाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा.

नये प्रेम सम्बन्धों की शुरूआत जीवन में खुशियाँ लायेगी. किसी भी छोटी बात के कारण लवर के साथ लड़ाई हो सकती है. जीवन साथी के साथ अच्छा व्यवहार यदि नहीं है तो रिश्तों में अनुकूलता नहीं रहेगी. परिवार में धन, आमदनी को लेकर तनाव आ सकता है.

तुला राशि –आपको मेहनत से सफलता मिलेगी. आपकी इच्छाएं पूरी भी हो जाएंगी. प्रमोशन मिलने के पूरे चांस भी बन रहे हैं. किसी भी तरह का मौका न जाने दें. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको जरूरी मदद मिलती जाएगी. आप लोगों से अपने काम निकलवाने में बहुत हदतक सफल रहेंगे. दिन अच्छे से बीतेगा. आज आपकी सेहत सामान्य रहेगी.

आज आप अकेले रहना पसंद करेंगे, वैसे तो लॉकडाउन के इस दौर में आप प्रेमी से दूर हैं लेकिन इसमें भी आप किसी से बात नहीं करना चाहेंगे. हो सकता है मोबाइल स्विच आफ कर दें या किसी का कॉल उठाए ही नहीं.

वृश्चिक राशि – अगर आज आप किसी सामाजिक समारोह में जा रहे हैं तो वहां आपको बहुत से लोगों से मिलने का मौका मिलेगा. छोटी पारिवारिक यात्रा कायाकल्प करने का एक शानदार तरीका होगा. जीवनसाथी के प्रति आपके आक्रामक स्वभाव के कारण आपके माता-पिता चिंतित रहेंगे. अपने दोस्तों की बात पर शक करते चले जाएंगे तो फासले बढ़ जाएंगे. मकान या वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह इच्छा भी आपकी पूरी हो सकती है.

 रोमांचक और रोमांस से भरा दिन रहेगा. लव पार्टनर के साथ अद्भुत पल बितायेंगे. अपने साथी को इम्प्रेस करेंगे. आपके आकर्षण और स्मार्टनेस का लोग लोहा मानेंगे. पति पत्नी के जीवन में सुकून आयेगा.

धनु राशि – मुखर होने के नाते आप अपने मन की बात पारिवारिक सदस्यों से कह पाएंगे. इस बार अपने चातुर्य से अपने सारे अटके काम को पूरा कर लेंगे. जीवनसाथी से सहायता मिल सकती है. यद्यपि छात्रों और श्रमिक वर्ग के लिए दिन शुभ नहीं है किन्तु आपको अपने लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं की प्राप्ति के प्रति गतिशील रहना पड़ेगा. आज वरिष्ठ व्यक्तियों को अतिरिक्त परिश्रम करने की आवश्कता पड़ सकती है. यदि अति आवश्यक नहीं है तो चीजों से छेड़छाड़ न करें. आज खान-पान का विशेष ध्यान रखना होगा. आप में से कुछ के लिए पहाड़ी इलाकों की यात्रा संभव है.

आज आपके अंदर का शायर जाग सकता है और इसके लिए आप इंटरनेट व सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं. इधर-उधर से दो-चार लाइनें इकठ्ठा करके आप जोड़-तोड़कर प्रेमी को इंप्रेस करना चाहेंगे. ऎसा करके आप शायराना माहौल बनाएंगे.

मकर राशि –  आज रोजमर्रा के कामों में थोड़ी रूकावटें आ सकती हैं. किसी मसले को लेकर आप असहमत हो सकते हैं. इस राशि के विद्यार्थियों को शिक्षक की तरफ से विशेष मार्गदर्शन मिलेगा. आपको अपना कॉन्फिडेंस बनाये रखना चाहिए. घर पर आप किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं. इससे पारिवरिक सुख-शांति बनी रहेगी. आज आपको धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. किसी खास व्यक्ति से मुलाकात आपको फायदा दिलायेगी. दुर्गा कवच का पाठ करें, आपके साथ सब ठीक होगा.

 मन आज उदास रहेगा. धन का व्यय अधिक होगा. आप में क्षमता है उसका सही उपयोग करें. लव रिलेशन में कार्यवश दूरियां आ सकती हैं. नये लव पार्टनर की तलाश पूरी होगी. पति की नौकरी में अड़चने आ सकती है.

कुंभ राशि –, करियर संबंधी कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. दुश्मनों पर आप हावी रहेंगे. पुराने विवाद भी सुलझाने की कोशिश करेंगे और स्थिति अपने फेवर में कर लेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. कुछ उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं. आज नए लोगों से मुलाकात होगी.आपको मदद भी मिल सकती है. बिजनेस में कुछ नया करने में सफल भी हो सकते हैं. सेहत के मामले में संभलकर रहें.

आप दोनों अगर गलतफहमियों का शिकार हुए थे तब आज बहुत सी बातें धीरे-धीरे स्पष्ट हो सकती है. आप यह पता लगाने का प्रयास करेंगे कि गलतफहमी की वजह क्या थी और यह कैसे शुरु हुई ताकि भविष्य में यह दोहराई ना जाए.

मीन राशि –मीन राशि वाले आज आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे. लेकिन अति उत्साही होने से बचें. पारिवारिक मोर्चे पर हालात सामान्य रहेंगे लेकिन आपको माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है. दूसरों की सलाह लें. दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं. आज ऑफिस में अत्यधिक काम रहने से थकान महसूस करेंगे. लोग आपकी तरफ उम्मीद से देखेंगे. आप युवाओं को प्रेरित करेंगे.

 प्रेमी से झगड़ा हो सकता है जरूरत है दृष्टिकोण बदलने की. प्रगति का दिन है. महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ेंगे. उन्हें अपनी सोच के कारण खराब न करें. कहीं फंस गये ऐसा महसूस कर सकते हैं. शांति बनाये रखें. शाम बेहतर होगी.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More