देखे तमन्ना भाटिया की कमर के लटके-झटके की तस्वीरें
तमन्ना भाटिया वैसे तो हिंदी फिल्मों में इन दिनों कम ही दिखाई देती हैं। लेकिन उनके फैंस की तादाद कम नही है। वहीं तमन्ना अपने फैशन सेंस और स्टाइल की वजह से भी हर किसी के दिलों पर राज करती हैं। फिर वो चाहे उनकी कैजुअल आउटिंग हो या फिर एयरपोर्ट लुक, हर बार वो कंफर्ट के साथ ग्लैमर का तड़का लगाना नहीं भूलतीं।
इस बार भी जब वो एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो उनकी सेक्सी कमरिया ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। एयरपोर्ट पर तमन्ना ब्लू रिप्ड डेनिम जींस के साथ सफेद शर्ट में नजर आईं। जिसे स्टाइलिश लुक देने के लिए तमन्ना ने नॉट लगा रखा थी। जिसमे उनकी कर्वी फिगर भी फ्लांट हो रही थी।

वहीं तमन्ना ने इस सिंपल और ग्लैमरस लुक के साथ आंखों पर मेकअप कर रखा था। जबकि सेफ्टी के लिए ब्लैक कलर का मास्क लगा रखा था। तमन्ना हर बार अपनी उपस्थिति से सुर्खियां बटोरती हैं। पिछले दिनों भी हॉट शार्ट में उनका लुक वायरल हो रहा था।

शूटिंग के सिलसिले में तमन्ना जब कैमरे में कैद हुईं तो नॉट वाली शर्ट के साथ वो रिब्स तो फ्लांट करते दिखीं हीं साथ ही उनकी रैप स्टाइल शार्ट्स भी बेहद खास नजर आई। वहीं इस लुक के साथ तमन्ना ने नीट पोनी टेल और हूप्स वाली ईयररिंग्स पहन रखी थी। जिसके साथ सफेद स्नीकर उन्हें क्यूट लुक दे रहे थे।

Comments are closed.