शराब माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही,10 करोड़ से ऊपर की हुयी बरामद
प्रतापगढ़ नवागत पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के आने के बाद कुंभकर्णी नींद में सो रहा पुलिस महकमा अब नींद से जागा है।बेहद सख्त एवं कुशल अफसरों मे से एक माने जाने वाले आईपीएस आकाश तोमर ने बेहद अवैध शराब माफियाओं के ख़िलाफ़ बेहद सख्त रुख अपनाते हुए जबरदस्त कार्यवाही की है।
एसपी तोमर के निर्देशन मे पुलिस ने कुंडा सर्किल के थाना हथिगवां मे अवैध शराब माफियाओं के ठिकाने पर छापामार कार्यवाही करते हुए शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।जहाँ से ड्रमो मे भरा करीब 50 हजार ली शुद्ध अल्कोहल,लाखों की संख्या मे बारकोड,खाली बोतलें,बोतलों को भरने के उपकरण सहित भारी मात्रा मे अन्य सामान बरामद किया है जिसकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ से भी अधिक की आंकी गई है।
पढ़िए आज का राशिफल और पंचांग 3 अप्रैल 2021
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब के भरे हुए ड्रम जमीन के अंदर दबा कर रखे गए थे जिनको जेसीबी की मदद से खुदवाकर निकलवाया गया है।ये अवैध शराब करीब 10 बीघा के क्षेत्र मे छिपा कर रखी गई थी।हमें और भी बरामदगी हो सकती है कार्यवाही लगातार चल रही है।हमनें शराब माफ़िया गुड्डू सिंह,सुधाकर सिंह एवं इनके अन्य साथी जिनकी संख्या 30 से भी ज्यादा है के ख़िलाफ़ एफआईआर पंजीकृत की गई है एवं जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जायेगी।
रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह
Comments are closed.