देश मे कोरोना का कहर बरकरार, एक दिन मे 47 हजार से ज्यादा मामले, 275 लोगो की मौत

देश भर में कोरोना वायरस का कहर बीते एक साल से जारी है। कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आने के बाद एक बार फिर बेकाबू हो गया है। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में स्थिति भयावह होती जा रही है, हालत फिर से लॉकडाउन जैसे हो गए हैं। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए महाराष्ट्र समेत ज्यादातर राज्यों ने अपने यहां कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। वहीं गुजरात ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र से आने वाले पर्यटकों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है।

पश्चिम बंगाल: चुनाव के बीच मामले बढ़े, 19 जिलों में हालत चिंताजनक
पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव होने वाले हैं, जिसकी शुरुआत 27 मार्च से हो जाएगी। 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा। इसी बीच राज्य में कोरोना का प्रकोप भी बढ़ रहा है। यहां 19 जिलों में हालत चिंताजनक हैं।

चिंताजनक: 75 फीसदी सक्रिय केस इन तीन राज्यों से

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश को चिंता में डाल दिया है। एक मार्च से इसकी रफ्तार तेजी से बढ़ी है। जब ऐसा लग रहा था कि कोरोना का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों में हर किसी को डरा दिया है। महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, राजधानी दिल्ली, मध्यप्रदेश, गुजरात में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के मामले दोगुना होने की अवधि घटकर 202.3 दिन हो गई है। 1 मार्च को यह अवधि 504.4 दिन थी। देश में 3,68,457 सक्रिय केस हैं, इनमें से 75 फीसदी महाराष्ट्र, केरल और पंजाब के हैं |

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक दिन की मामूली गिरावट के बाद बुधवार को फिर रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण 47,262 के नए मरीज मिले। वहीं इस जानलेवा वायरस से 275 लोगों की मौत हो गई। जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या आधी से भी कम हो गई है। पिछले 24 घंटों में 23,907 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे हैं। बता दें कि इससे एक दिन पहले, कोरोना संक्रमण के 40 हजार नए मरीज मिले थे और 199 की जान गई थी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More