खेत में पानी लगाने गए, युवक की तेज धारदार हथियार से की हत्या
आर जे न्यूज़-
हरियाणा के सिरसा के गांव रूपाणा जटान में शनिवार देर रात एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। हालांकि अभी तक यह मालूम नहीं हो पाया है कि यह वारदात किसने और क्यों की है। नागरिक अस्पताल सिरसा में रविवार को शव का पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर संतुष्टि जताते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा- 302 के तहत अभियोग दर्जकर लिया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सुराग जुटा रही है। परिजन बलवान सिंह ने कहा कि मृतक सतबीर पुत्र राय सिंह खेत में पानी लगाने गया था। जब कुछ समय तक घर नहीं पहुंचा तो चिंता हुई। जब खेत देखने गए तो सतबीर का शव मिला। उसके गले व सिर पर तेजधार हथियार से चोट के निशान थे। पुलिस को सूचना दी गई तो चौपटा पुलिस मौके पर पहुंची। सतबीर की किसी से कोई रंजिश नहीं थी।
सनकी महिला ने फांसी लगाकर दी जान , बच्ची के रोने पर घटना का चला पता
Comments are closed.