चंद्र प्रकाश शकुंतला देवी अतिथि भवन कम्पिल में पत्रकारों को किया सम्मानित

आर जे न्यूज़ –

कम्पिल /फर्रुखाबाद नगर के अतिथि भवन में पत्रकार सम्मान समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमुख समाजसेवी पुखराज डागा, भाजपा नेता किशनू चतुर्वेदी पूर्व मण्डल अध्यक्ष कम्पिल ने पत्रकारों को माला, शॉल उड़ाकर स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। रविवार को नगर के शकुंतला देवी चंद्र प्रकाश अतिथि भवन में पत्रकार सम्मान समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य , पूर्व मंडल अध्यक्ष किशनू चतुर्वेदी , जैन श्वेतांबर ट्रस्ट के मंत्री , प्रमुख समाजसेवी पुखराज डागा, ने वरिष्ठ पत्रकार निशान्त गुप्ता, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोशिएसन के नगर अध्यक्ष राजभूषण सिंह, महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार अमन शाक्य दैनिक जागरण , नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,वरिष्ठ पत्रकार व कोषाध्यक्ष अकरम खान, राहुल कुमार, महेश शाक्य, ओमशक्ति सैनी, सलमान खान क़ो माला व शॉल उड़ाकर स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।

वरिष्ठ भाजपा नेता किशनू चतुर्वेदी ने कहा है कि पत्रकारों का सम्मान सर्वोपरि है, पत्रकार जान जोखिम में डालकर सच्ची घटनाओं से रूबरू करवाते है, देश भर में पत्रकारों पर लगातार हो रहें हमलों कि निंदा करते है, भाजपा सरकार पत्रकारों के सम्मान , सुरक्षा के लिये सरकार शक्त से शक्त कानून बना रही है, वही नगर के प्रमुख समाजसेवी पुखराज डागा ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है, पत्रकार निःस्वार्थ सेवा करते है।

कम्पिल के पत्रकार बंधु तीर्थनगरी व पौराणिक नगरी कंपिल की प्राचीन धरोहर को अखबार में छाप कर कंपिल का नाम रोशन करने का काम करते हैं कंपिल की न्यूज़ देखकर दूर-दूर से दर्शनार्थी अखबार में छपी खबर को देखकर तीर्थ नगरी कंपिल घूमने आते हैं इस दौरान पीयूष गंगवार , लालन मिश्रा, कुलदीप सैनी, विक्रम वाथम, सौरभ सक्सेना, दिलीप गुप्ता , कोड़ामल शर्मा, अटल विहारी मिश्रा शिवम सैनी आदि लोग मौजूद रहें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More