बेटे ने पिता को चाकू मारकर की हत्या, परिजनों को किया घायल
आर जे न्यूज़-
हमीरपुर | जिले में एक बेटे ने अपने पिता की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी | साथ ही बीच बचाव करने आए मां, भाई ,पत्नी सहित परिवार के कई सदस्यों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया | सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है | हत्यारा बेटा घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकला था |
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है | हत्यारा मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है | उसका इलाज ग्वालियर के एक मानसिक रोग हॉस्पिटल से चल रहा है | हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के महेरा गांव में दालचंद किसी बात को लेकर अपने बच्चों के साथ मारपीट कर रहा था | पत्नी के रोके जाने पर आरोपी डालचंद में पत्नी को मारना शुरू कर दिया |
इसी बीच पिता जागेश्वर ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपी दालचंद ने पिता पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी! पिता और पुत्र के बीच लड़ाई में आए भाई ,मां आरोपी की बेटी सहित पत्नी को भी बीच बचाव के दौरान चाकू लगने से गंभीर चोटें आई हैं! आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया |
हत्यारोपी बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है | उसका इलाज एक मानसिक अस्पताल में चल रहा है | परिजनों द्वारा बताया गया है कि पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए हत्यारोपी बेटे को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है |
लखनऊ : युवती ने बिना कपड़ों के की बुजुर्ग को वीडियो कॉल, बाद में किया ब्लैकमेल
Comments are closed.