उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को अपनों की नाराजगी पड़ी भारी, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

आर जे न्यूज़-

देहरादून। आखिरकार त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपनों की नाराजगी भारी पड़ ही गई आज मंगलवार लगभग सवा चार बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने देहरादून स्थित राजभवन में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनसे राज्य में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होने एवं पदभार ग्रहण करने की अवधि तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है।

वहीं इस्तीफा देने के तुरंत बाद श्री त्रिवेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह लंबे समय से राजनीति में हैं। पार्टी ने पिछले चार वर्षों से राज्य में सरकार का नेतृत्व करने का मौका दिया। वह एक छोटे से गांव, जहां अब भी 7-8 परिवार ही रहते हैं, पिता पूर्व सैनिक थे। उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी, छोटे से गांव के एक सामान्य परिवार के व्यक्ति को पार्टी ने मुख्यमंत्री बनाया, इतना बड़ा सम्मान दिया। इधर पार्टी ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया कि उन्हें किसी और को यह मौका देना चाहिए। चार वर्ष से नौ दिन शेष रहते किसी अन्य को मौका दे रहे हैं।

इस दौरान स्वरोजगार, महिलाओं के उत्थान व सशक्तीकरण, बच्चों की शिक्षा व किसानों के लिए कई नए कार्यक्रम दिए। पार्टी यदि यह चार वर्ष का मौका न देती तो यह योजनाएं नहीं ला पाते। महिलाओं को उनके पतियों की संपत्ति में खातेदार के रूप में अधिकार व घस्यारी कल्याण योजनाएं उनकी सरकार के लिए बड़ी संवेदनशील पहल हैं। कल जिसे भी मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। कल पार्टी मुख्यालय पर सुबह 10 बजे विधानमंडल दल की बैठक है, सभी विधायक इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

वहीं सूत्रों की माने तो त्रिवेंद्र मंत्रीमंडल के केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री होंगे। नजदीकी सूत्रों के अनुसार वर्तमान उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का नाम उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री पद के लिए लगभग तय कर दिया गया है। कल सुबह 10 बजे होने वाली विधानमंडल की बैठक में उनके नाम पर मोहर लगना तय यानी जा रही है। बताते चलें कि सरल व मिलनसार स्वभाव के धन सिंह रावत सब को साथ लेने की क्षमता रखते हैं।

ऐजाज हुसैन
ब्यूरो चीफ उत्तराखंड

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More