योगी सरकार खरीदेगी 17 लग्जरी गाड़ियां, यूजर ने कहा- आपका ही पैसा है, लैंड रोवर खरीद लेते!
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया, “राज्य संपत्ति विभाग के लिए 17 नई लग्जरी कारें खरीदने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी है। 2.46 करोड़ मूल्य की 5 इनोवा क्रिस्टा, 5 स्कॉर्पियो और 7 होंडा सिटी खरीदने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगी है।”
योगी कैबिनेट के इस फैसले पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की टिप्पणी की है। एक यूजर ने लिखा, “अरे! आप का ही तो पैसा है मंत्री जी! लैंड रोवर खरीद लेते!” इसी तरह के अन्य कमेंट यूजर्स ने किए, “सर ऑडी खरीदते, कौन सा पैसा अपने जेब का लगना है।”
उत्तर प्रदेश की सरकार ने राज्य में कई लक्जरी गाडि़यों की खरीद को मंजूरी दी है। यह फैसला मंगलवार (20 नवंबर) को यूपी कैबिनेट की बैठक में लिया गया।
अरे! आप का ही तो पैसा है मंत्री जी! लैंड रोवर ख़रीद लेते!
— Abhishek Pandey (@DesiNationalist) November 20, 2018
एक अन्य यूजर ने लिखा, “लाखो रूपये तनख्वाह पाने क्या अपने पैसों से अपने लिए एक कार भी नही खरीद सकते। धान, गेहूँ बेच कर परिवार चलेने वाला किसान,
बेरोजगार कैसे अपने जीवन निर्वाह कर रहे होगें, कभी सोचा है आप सभी ने। ये व्यवस्था खत्म होनी चाहिए। जिसको लक्जरी कार से चलने का शौक हो, वो अपने पास से खरीदे।”
लाखो रूपये तनख्वाह पाने क्या अपने पैसो से अपने लिए एक कार भी नही खरीद सकते…..
तो धान, गेहूँ बेच कर परिवार चलेने वाला किसान, बेरोजगार कैसे अपने जीवन निर्वाह कर रहे होगा कभी सोचा है आप सभी ने
ये व्यवस्था खत्म होनी चाहिए जिसको लक्जरी कार से चलने का शौक हो वो अपने पास से खरीदे— Neeraj Tiwari (@NeerajT49220960) November 20, 2018