एसबीआई योनो के यूजर्स को शॉपिंग पर मिल सकता है बड़ा डिस्काउंट, जानिए पूरा तरीका

आर जे न्यूज़-

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंकिंग एंड लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म योनो के यूजर्स को बंपर डिस्काउंट पर शॉपिंग का मौका मिलेगा | एसबीआई ने योनो सुपर सेविंग डेज  का ऐलान किया है,‍ जिसमें 4 से 7 फरवरी तक योनो यूजर्स को शॉपिंग पर 50 फीसदी तक का तगड़ा डिस्‍काउंट मिलेगा | इसमें यूजर्स को इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्निचर, ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी, अमेजन पर आनलाइन शॉपिंग समेत कई कैटेगरी में छूट मिलेगी |

योनो के करीब 3.45 करोड़ से अधिक यूजर्स इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं | योनो ने इसके लिए अमेजन , ओयो , सैमसंग और यात्रा समेत 100 से ज्‍यादा मर्चेंट्स के साथ साझेदारी की है | योनो सुपर सेविंग डेज में ओयो के साथ होटल बुकिंग पर 50 फीसदी तक की छूट मिल सकती है |

वहीं, यात्रा डॉट कॉम के साथ फ्लाइट बुकिंग पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी | इसके अलावा सैमसंग मोबाइल और टैबलेट पर 15 फीसदी की छूट मिलेगी |वहीं, पेपरफ्राई से फर्निचर खरीदने पर 7 फीसदी अतिरिक्त छूट मिलेगी | साथ ही अमेजन से चुनिंदा कैटेगरी की खरीदारी पर 20 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा |

एसबीआई के एमडी (रिटेल एंड डिजिटल बैंकिंग) सीएस सेट्टी का कहना है कि योनो सुपर सेविंग डेज के तहत ग्राहकों को खरीदारी पर अच्छे ऑफर और छूट मिलेगी | इस शॉपिंग कार्निवाल को योनो यूजर्स के लिए ही डिजाइन किया गया है | बता दें कि सिर्फ 3 साल में योनो के 7.4 करोड़ डाउनलोड हो गए हैं | वहीं, 3.45 करोड़ से ज्‍यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More