गोरखपुर :- महिला की गाला दबाकर हत्या नाले के किनारे मिला शव परिजनों ने दी पुलिस को सूचना

आर जे न्यूज़

गोरखपुर, जेएनएन। बांसगांव के भुसवल खुर्द गांव में सोमवार की सुबह घर से घास काटने निकली महिला की करमहिया नाला के किनारे गला दबाकर हत्या कर दी गई। सुबह 11 बजे महिला की बेटी उसे ढूंढते हुए पहुंची तो शव देखा तो वह घबरा गई। वह राेते हुए शोर मचाने लगी। अगल-बगल के खेतों में मौजूद गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो वह भी हैरान रह गए। ग्रामीणों की सूचना पर स्‍वजन भी पहुंच गए। मौके पर संघर्ष के निशान होने से अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।

गांव के जितेंद्र की 32 वर्षीय पत्नी राजकुमारी सोमवार की सुबह नौ बजे पशुओं के लिए घास लेने को खेत की ओर गई थी। रोजाना वह घास लेकर एक घंटे में चली आती थी। सोमवार को 11 बजे तक न लौटने पर बड़ी ‌बेटी रंजना उसे ढूंढते हुए खेत की तरफ निकल गई। वह ढूंढते हुए करमहिया नाले के पास पहुंची तो वहां पर मां को मृत पड़ा देख शोर मचाया। शोर सुनकर गांव के कुछ लोग पहुंचे। उसके बाद उसके पिता जितेंद्र भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

खबर मिलते ही एसपी साउथ एके सिंह, सीओ बांसगांव नीतिश सिंह, थानेदार जेएन सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार के लोग किसी के साथ दुश्‍मनी होने से इन्‍कार कर रहे हैं। मौके पर संघर्ष के निशान मिलने की वजह से तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच चल रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

गोला थाना क्षेत्र के अतरौला गांव में रविवार को दिन में नौ बजे महिला से मंगलसूत्र लूटने के आरोपितों को पुलिस ने गाजेगड़हा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटा गया मंगलसूत्र व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी मिला। सोमवार को थाने में पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी श्यामदेव विंद ने बताया कि गांव के हरिलाल ने तहरीर दी थी कि गांव में उसकी दुकान है। दुकान पर उनकी पत्नी बुधिया देवी बैठी थी तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और दुकान से सिगरेट खरीदकर पत्नी का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। सोमवार को सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि इस घटना में शामिल दोनों आरोपित गाजेगड़हा चौराहे पर मौजूद हैं और वह भागने के फिराक में हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पहचान सैयद उर्फ भुवर पुत्र अंसारी, निवासी चकमहेशपुर, थाना गोला व फुलमोहमम्द पुत्र इदरीस, निवासी चकमहेशपुर, थाना गोला के रूप में हुई। सैयद उर्फ भुवर का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके उपर आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित कई मुकदमें दर्ज हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More