लक्ष्य संस्था ने कूड़ा एकत्रित करने वाले परिवारों के साथ मनाया मकर संक्रांति पर्व

 

राष्ट्रीय जजमेन्ट, नई दिल्ली, 15,जनवरी,2021।

मकर संक्रांति पर्व का भारत में बहुत विशेष महत्‍व है कयोंकि संक्रांति पर ही सूर्य की दिशा बदलती है और इसका धार्मिक के साथ ही भौगोलिक महत्‍व भी है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तभी इस पर्व को पूरे भारत में बहुत ही उत्‍साह से मनाया जाता है।

इस शुभ अवसर पर आज लक्ष्य परिवार ने समाज में बहुत ही हेय दृष्टि से देखें जाने वाले लेकिन हमारे आस-पास की गन्दगी को साफ करके पर्यावरण को साफ सुथरा रखने वाले कूड़ा एकत्रित करने वाले समाज के परिवार के साथ मिलकर मकर संक्राति “लोहड़ी” का पर्व मनाया।

इस पावन पर्व पर लक्ष्य ए सोसाइटी फार सोशल एण्ड ईनवायरमेटल डवलपमेंट के सदस्यों ने समाज के इस तबके के परिवार वालों को खिचड़ी का भोजन तथा उसके साथ लाई और लड्डू का वितरण किया। ठंड को देखते हुए लक्ष्य परिवार ने उन कूड़ा एकत्रित करने वालो को पैंट व शर्ट तथा परिवार की महिलाओं को साड़ियाँ, एवं उनके बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किया।

इस अवसर पर लक्ष्य परिवार के सदस्यों ने उनको तथा उनके परिवार वालों को बताया कि हम बहुत जल्दी ही आप के बच्चों को पढने की वयवस्था यहाँ पर शुरू करने जा रहे है जिससे कि बच्चे स्कूल से आने के बाद इधर-उधर ना घूमें तथा पढ लिख कर आप लोगों का नाम उंचा करे।

रिपोर्ट:- भावेश पिपलिया दिल्ली ब्यूरो

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More