मालिक गए गोवाहटी घूमने, खाद्य विभाग ने छापेमारी कर जब्त की 16 लाख की किलौंजी

नीमच। बीते कल शनिवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन के जिला अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा 10 बजे के समय जब पैदल घूमते हुए,बालाजी धाम मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे,तो राज पैलेस के पीछे एक गोडावन के सामने एर्टिगा गाड़ी और कुछ लोग संगदिक्त अवस्था में खड़े थे,थोड़ा सा पास जाने पर गोडावन से मशीन चलने की आवाज़ आ रही थी,जब उन्होंने पूछा तो बताया कि कलौंजी साफ कर रहे है,उन्होंने चेक कराने के लिए कहा, तो नजारा कुछ और ही था पूछने पर वहां स्थित लोगों ने उन्हें बताया कि हम कलौंजी की सफाई का काम करते हैं लेकिन जब अंदर जाकर देखा तो मामला कुछ और ही नजर आया।

सर्वप्रथम बाहर 10से20 कट्टे दिखाई दिए उसके बाद अंदर के कमरों को खुलवाया गया तो वहां भारी मात्रा में कलौंजी से भरे हुए एवं कलौंजी रिजेक्शन से भरे हुए कट्टे भी दिखाई दिए इस कार्यवाही के दौरान प्रमुख बात यह देखने में आई कि एशियन पेंट की स्टेनर ब्लैक कलर से रोलर की सहायता से कलौंजी के ऊपर कलर चढ़ाया जा रहा था । रोलर के ऊपर चलने के बाद यह कलर सूख जाता है और इसी तरह यह लोग कलौंजी पर कलर चढ़ाने का कार्य कर रहे थे। मौके पर बघाना पुलिस से सहायता मांगी गई ,फिर निरीक्षण कर मौके से तीन नमूने मानक स्तर की जांच हेतु लिए गए,जिसमे 1.कलौंजी 2. कलोंजी रिजेक्शन 3.एशियन पेंट काला रंग स्टैनर के नमूने जो राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे व मौके पर शेष रखे कलौंजी रिजेक्शन के 225 कटे मिले प्रत्येक कट्टे का वजन 35 किलोग्राम मूल्य ₹120 किलो से खरीदना बताया गया जिसकी कुल मात्रा 7873 किलोग्राम एवं कीमत रु 945000 थी । वही कलौंजी के 86 कट्टे कलर किये हुए विक्रय हेतु रखे थे, इसमें प्रत्येक कट्टे का वजन 40 किलोग्राम टोटल वजन 3438 किलोग्राम मूल्य ₹ 721980 था।वहीं अगर सभी जप्त माल की कीमत देखी जाए तो रु 16,66,980 टोटल कीमत का माल जप्त किया गया।

वही मौके पर कार्य कर रहे राजस्थान, प्रतापगढ़ के चार मजदूर एवं उनके सोने की व्यवस्था भी इसी गोदाम में की हुई थी एवं दो युवक व मैनेजर को पूछताछ हेतु बघाना थाना पर खाद्य विभाग द्वारा पूछताछ हेतु बिठाया गया है व रात्रि बहुत होने के कारण आज पूछताछ की जाएगी मौके पर फर्म के मैनेजर राहुल पिता विजय शर्मा मिले थे व उनसे फर्म मालिक व अन्य जानकारी भी ली जा रही है,मैनेजर द्वारा इस फर्म के मालिक के बारे में बताया कि उनका नाम श्री शशांक पिता दिनेश जयसवाल हैं। वे गुवाहाटी घूमने गए है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More