भू-माफिया, शराब माफिया और रेत माफिया के खिलाफ करें कठोर कार्यवाही- कलेक्टर

कटनी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने गुरुवार को पुलिस कन्ट्रोल रुम में राजस्व और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर कानून और व्यवस्था की स्थिति तथा माफिया तत्वों के विरुद्ध की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, अपर कलेक्टर जगदीश चन्द्र गोमे, एसडीएम रोहित सिसोनिया, बलबीर रमन, प्रिया चन्द्रावत, सपना त्रिपाठी, तहसीलदार, सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि राजस्व अधिकारी और पुलिस अधिकारी पूरे समन्वय के साथ माफिया तत्वों एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करें और क्षेत्र में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाये रखें। एसडीएम और एसडीओपी तथा थाना प्रभारी और तहसीलदार अपने क्षेत्र में संयुक्त भ्रमण करें और चिन्हित तथा संगठित अपराधों, भू-माफिया, शराब माफिया एवं रेत माफिया के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि वैद्य रेत खदानों के ठेकेदारों को वैधानिक संरक्षण दें, लेकिन नियमों का पालन भी करायें। चिटफंड कंपनी से हितग्राहियों को जमा राशि दिलाने की कार्यवाही, मिलावट से मुक्ति अभियान, खाद-बीज गुणवत्ता नियंत्रण की कार्यवाहियां तेज करें।

कलेक्टर ने कहा कि 107, 16 और बाउण्ड ओव्हर की 122 की कार्यवाही असमाजिक तत्वों के विरुद्ध अमल में लायें। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने पार्किंग और स्थल की वैकल्पिक व्यवस्था कर सड़क पर लगने वाले जाम को व्यवस्थित करें। उन्होने कहा कि शहर के यातायात के दबाव को कम करने ट्रान्सपोर्ट नगर के व्यवस्थापन कार्य में तेजी लाई जायेगी। शहर में महिला सुरक्षा की दृष्टि से ब्लैक और डार्क स्पॉट चिन्हित करें, जहां 26 जनवरी तक प्रकाश और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि ट्रैफिक की सुचारु व्यवस्था एवं डार्क स्पॉट को विकसित करने जो भी संसाधन आवश्यक हों, उसकी कार्ययोजना बनायें।

पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने कहा कि जिले में राजस्व और पुलिस की अच्छी टीम है, जो पूरे समन्वय के साथ कार्यवाहियां करती है। अपना सूचना तंत्र और समन्वय हमेशा मजबूत बनाये रखें। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखें। राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी पूरे समन्वय के साथ कार्य करते हुये लोगों को अच्छा सुशासन प्रदान करें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More