जबलपुर : कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने तहसीदार के स्थानांतरण का विरोध करते हुए तहसीली कोर्ट का किया बहिष्कार
जबलपुर रांझी स्थित तहसीली कार्यालय में कॉलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने तहसीलदार का स्थांतरण करने के विरोध को लेकर रांझी तहसीली कोर्ट का बहिष्कार करते हुए 1 सप्ताह काम बंद कर तहसीलदार स्वाति सूर्या के स्थांतरण की मांग की है,
वही अदिवक्ता कोषाध्यक्ष कॉलेक्ट्रेट बार एसोसिशन विनोद तिवारी ने बताया की तहसीलदार रांझी स्वाति सूर्या द्वारा अधिवक्ताओं के केसों को तुरंत खारिज कर दिया जा रहा है वही दलालों के केसों पर कार्यवाही और काम किये जा रहे है,जब अदिवक्ता तहसीलदार से इस संबंध में जानकारी लेने जाते है तो उन्हें कोर्ट रूम से बाहर निकाल दिया जाता है,अधिवक्ताओं से अभद्रता से पेश आया जाता है जिसकी शिकायत ,कॉलेक्ट्रेट बार एसोसिशन द्वारा जिला बार एसोसिएशन को पत्र दिया था कि तहसीलदार रांझी व गोरखपुर एसडीएम का स्थन्तरण किया जाए जिसको लेकर जिला बार एसोसिएशन ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर रांझी तहसीलदार व गोरखपुर एसडीएम के स्थन्तरण की मांग की थी लेकिन 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने के चलते रांझी स्थित तहसीली में कलेक्टर बार एसोसिशन के अधिवक्ताओ ने कोर्ट का बहिष्कार करते हुए 1 सप्ताह तक कार्य बन्द किया है,जबलपुर रांझी स्थित तहसीली कार्यालय में कॉलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने तहसीलदार का स्थांतरण करने के विरोध को लेकर रांझी तहसीली कोर्ट का बहिष्कार करते हुए 1 सप्ताह काम बंद कर तहसीलदार स्वाति सूर्या के स्थांतरण की मांग की है,
वही अदिवक्ता कोषाध्यक्ष कॉलेक्ट्रेट बार एसोसिशन विनोद तिवारी ने बताया की तहसीलदार रांझी स्वाति सूर्या द्वारा अधिवक्ताओं के केसों को तुरंत खारिज कर दिया जा रहा है वही दलालों के केसों पर कार्यवाही और काम किये जा रहे है,जब अदिवक्ता तहसीलदार से इस संबंध में जानकारी लेने जाते है तो उन्हें कोर्ट रूम से बाहर निकाल दिया जाता है,अधिवक्ताओं से अभद्रता से पेश आया जाता है जिसकी शिकायत ,कॉलेक्ट्रेट बार एसोसिशन द्वारा जिला बार एसोसिएशन को पत्र दिया था कि तहसीलदार रांझी व गोरखपुर एसडीएम का स्थन्तरण किया जाए जिसको लेकर जिला बार एसोसिएशन ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर रांझी तहसीलदार व गोरखपुर एसडीएम के स्थन्तरण की मांग की थी लेकिन 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने के चलते रांझी स्थित तहसीली में कलेक्टर बार एसोसिशन के अधिवक्ताओ ने कोर्ट का बहिष्कार करते हुए 1 सप्ताह तक कार्य बन्द किया है,
Comments are closed.