परेशानी में आकर ग्राम सभा पिलुआ सादिकपुर वासियों ने मांगी मीडिया से मदद, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

मगर ग्राम पंचयात में नहीं हुआ कोई भी पूरा काम ग्राम पंचयात पिलुआ सादिकपुर ब्लॉक फरह तहसील मथुरा

जिला- मथुरा, उत्तर प्रदेश

आइए आपको दिखाते हैं ग्राम सभा पिलुआ सादिकपुर से नगला बंजारा के लिए रोड जा रहा है उसके न बनने के कारण जनता में आक्रोश | जिसके कारण कोई वाहन निकल नही पाते हैं जैसे महिला की डिलीवरी के लिए एंबुलेंस कोई भी हारी बीमारी के लिए कोई वाहन ना निकल पाने की वजह से समस्त ग्राम वासियों में हो रही काफी परेशानी |

यहां के सांसद जी एवं विधायक जी कुछ भी नहीं देख रहे हैं जिसकी वजह से पिलुआ सादिकपुर गांव से नगला बंजारा के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |कुछ ग्राम वासियों ने मथुरा तहसील में एसडीएम साहब को एप्लीकेशन भी दी है विधायक पूरन प्रकाश जी बलदेव से बोला है उसके बावजूद भी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है कुछ ग्राम वासियों ने बच्चू सिंह,भीमा, रौतान, अभय सिंह, राजपाल, संजू , गुपाल सिंह, ने बताया कि यहां पर लगता है कुछ सही नही हो पाएगा |

विष्णु राघव की रिपोर्ट , मथुरा 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More