भोले भाले किसानों को बरगलाना बंद करे राज्य सरकार : मनोज कुमार यादव

0

1 .प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने किसानों को हित और परेशानी को देखते हुए कृषि बिल लाया है, लेकिन विपक्ष के लोग आम जनमानस और भोले-भाले किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है आप सब सावधान रहें

2.. यह जो बोल रहे हैं कि किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बंद हो जाएगा उन्हें मैं कहना चाहता हू कि आप बिल को दोबारा ध्यान से पढ़ ल कृषि बिल २०२० में कहीं भी नहीं लिखा है कि किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बंद कर दिए जाएंग बल्कि किसानों को मंडी और मंडी के बाहर अपनी उपज को बिना दलालों के आसानी से बेच सकते हैं, जिनका पेट दलाली कर किसानों का खून चूस कर भरते हैं उन्हें यह बिल कैसे पसंद आ सकता है ?
आज हम सब भारतीय जनता पार्टी एक एक सिपाही आम जनमानस के मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना पर हैं

1 .पंचायत चुनाव में देरी क्यों
2. आवाज बालू खनन अवैध माइनिंग पर अविलंब रोक लगाई जाए
3 .भाजपा सरकार जाता ही भ्रष्टाचार और उग्रवाद अपनी चरम सीमा पर है
4 .बलात्कार की घटना में बेतहाशा वृद्धि है
5. किसानों का धान समय पर नहीं खरीदा जा रहा है फल स्वरु किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए बिचोलियो का शिकार हो रहे हैं
6. हेमंत सरकार अपने हर वादे पर विफल नजर आ रही है उन्हें चुनावी वादा याद रखनी चाहिए

उन्होंने चुनाव के समय कहा था कि हमारी सरकार बनती है तो सालाना 4 लाख रोजगार दिए जाएंगे और रोजगार ना मिलने तक पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रैजुएट लोगों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा मैं पूछना चाहता हूं किसी को बेरोजगारी भत्ता और सरकारी नौकरी किसी को मिली है तो हमें ..बताएंसभा को सम्बोधित चय कला पंचायत के मुखिया मो. सफाल उद्दीन ,जनार्दन सिंह ,आशीष सिंह ,सीताराम साहू ,मुखिया संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव ,बलराम दांगी ,जिला परिषद सदस्य रामस्वरूप पासवान ,भाजपा महामंत्री राजेश सहाय,चौपारण पूर्वी मण्डल अध्यक्ष सुरेश साव,चौपारण पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा ,उदय सिन्हा ,प्रभारी दिनेश सिंह राठौर ,बछाई पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र रजक ,पडरिया मुखिया पप्पू रजक ,राजेंद्र चंद्र वंशी आदि ने किया ओर अध्यक्षता चौपारण पूर्वी के अध्यक्ष सुरेश साव एवं पश्चिमी के अध्यक्ष मुकेश सिन्हा , तथा सभा का संचालन गजाधर प्रसाद के दवरा संपन्न हुआ |

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More