डीएम हुजूर! प्रधान एवं सचिव ने किया लाखों का गबन अधिकारी बनें मौनी बाबा•

0

प्रधान के कारनामों पर ब्लॉक के अधिकारियों ने डाल दिया पर्दा• शौचालय के गड्ढे खोदकर लाभार्थियों के उतारे पैसे• ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग

गाजीपुर । जखनिया ब्लॉक के गौराखास ग्राम पंचायत में शौचालयों के निर्माण में लाखों का घोटाला सामने आया है। प्रधान सर्वजीत राम एवं सचिव लोकनाथ यादव ने घर-घर शौचालय में खेल किया है। दरअसल पिछले साल स्वच्छ भारत मिशन के तहत गाजीपुर जिले को ओडीएफ घोषित करने के लिए विभाग के द्वारा ग्राम सभा को लाखों रुपए का बजट दिया गया।

लेकिन गांवों को ओडीएफ ना करके प्रधान सर्वजीत राम व सचिव लोकनाथ यादव ने लाखों रुपए हजम कर ली। अगर सचिव और प्रधान की जांच करा दी जाए तो दोनों का जेल जाना तय है। इस घोटाले में जखनिया ब्लॉक से लेकर डीपीआरओ ऑफिस तक सभी शामिल है। अगर जांच हुई तो सबकी पोल खुल जाएगी और सभी सलाखों के पीछे होंगे। इस खेल में बड़े अफसरों के भी हाथ है।जखनिया ब्लॉक में सचिव के पद पर तैनात लोकनाथ यादव व प्रधान सर्वजीत राम में शौचालय निर्माण ने जमकर खेल किया।

गांव में बने शौचालयों की हालात ऐसे हैं कि आप देखकर दंग रह जाएंगे। किसी में सीट नहीं है तो किसी में दरवाजा नहीं है, कई शौचालय तो जमींदोज हो गए है। जबकि ग्रामीणों को खुले में शौच ना करने के लिए लाखों रुपए की धनराशि कागजों में बहा दी गई। अब सचिव एवं प्रधान की पोल खुलते ही सब की बेचैनी बढ़ गई है। सभी परेशान हैं क्योंकि डीएम के कानों घोटाले की खबर पहुंच चुकी है। और वह पहले ही निर्देशित कर चुके हैं कि सरकारी धन में गड़बड़ी करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा उन्हें हर हाल में जेल भेजा जाएगा।

अब सरकार ने भी पूरा मन बना चुकी है कि पंचायत चुनाव से पहले हर ग्राम पंचायत की जांच कर प्रधानों एवं सचिवों की कुंडली खोली जाए। इसी को देखते हुए डीएम एमपी सिंह भी एक्शन मूड में है और लगातार ग्राम पंचायतों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। जिसको देख प्रधानों एवं सचिवों की बेचैनी बढ़ गई है।शौचालय के खेल में जखनिया ब्लॉक के गौराखास गांव सबसे अव्वल रहा है। यहां पर प्रधान एवं सचिव ने खूब डकारा। अफसरों को भी खिलाया। यहाँ के सचिव लोकनाथ यादव पूरे ब्लॉक में चर्चित है। इन्हीं के सारे पर पूरा खेल खेला गया है। अब इनकी भी गर्दन प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत मिशन में फंसने वाली है। जखनिया ब्लॉक में 95 ग्राम पंचायत है।

एडीओ पंचायत फैज अहमद ने भी सचिवों के साथ मिलकर खूब मलाई काटी। इनकी गर्दन फंसता देख सचिव भी बचाव के मुद्रा में आ गया। सचिव लोकनाथ यादव एवं प्रधान सर्वजीत राम ने धनराशि में खेल करते हुए घटिया शौचालय बनाने में मेडल हासिल कर लिया। इस गांव में अधिकांश शौचालय उपयोग के काबिल नहीं है जिसके कारण ग्रामीण आज भी खुले में शौच करने को मजबूर है।ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना काल भले ही चल रहा है लेकिन सरकार को चाहिए कि हर ग्राम सभा की जांच कराई जाए।

ताकि भ्रष्टाचारियों के पोल खुले। भ्रष्टाचारी सरकार को सीधा चूना लगा रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है। गौराखास ग्राम पंचायत के प्रधान सर्वजीत राम व सचिव लोकनाथ यादव ने गांव के विकास कार्य की गंगा अपने जेब में बहा दी। दोनों ने मिलकर लाखों रुपए हजम कर ली। जिसकी शिकायत हम लोगों ने अधिकारीयों से कर करके थक गए हैं।

प्रधान व सचिव गांव में एक भी विकास कार्य नहीं कराए हैं।रोड़, नाली खड़ंजा, शौचालय सब अधूरे पड़े हैं। कई लाभार्थियों के शौचालय के गड्ढे खोदकर पैसा उतार लिया गया। आवास में भी लोगों से 10 हजार की प्रधान मांग कर रहे हैं। और अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाए।

हरिनारायण यादव व्यूरो गाजीपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More