जितना लूट सके तो लूट, पन्ना जिले में भ्रष्टाचार की खुली छूट

0

जगह-जगह से फटने व धंसने लगी एनएच 39 की निर्माणाधीन सड़क

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही 148 करोड़ की सतना-पन्ना बमीठा तक 97 कि.मी. सड़क

बमीठा (पन्ना।) नेशनल हाईवे 39 की सतना-पन्ना-बमीठा तक 97 किलोमीटर की सड़क का 148 करोड़ की लागत से निर्माण कर रही श्रीजी इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा अमानक और घटिया मटेरियल का इस्तेमाल करते हुए गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण किए जाने की वजह से यह अति महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण पूर्ण होने से पहले ही जगह-जगह से फटना और धंसना शुरू हो गया है। सड़क के मध्य दरारों को साफ देखा जा सकता है, कई जगह सड़क धंस कर डैमेज हो चुकी है, जिससे तेज रफ्तार में गुजरने वाले वाहन संतुलन खोकर या तो अगल-बगल की खाई में गिर रहे हैं या फिर अन्य वाहनों से टकरा रहे हैं ऐसे में आये दिन दुर्घटना हो रही है।

जानकारी के अनुसार श्रीजी कंपनी द्वारा निर्माण के शुरुआती दौर से ही मनमानी और लापरवाही शुरू कर दी गई थी, स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले नेशनल हाईवे 39 की सड़क का बेस बेहद घटिया बनाया गया और उसके बिछाई गई डामर की परत का मटेरियल भी अमानक बताया गया है, इसी के चलते यह सड़क जगह-जगह से फट और धंस रही है, वर्तमान में एनएमडीसी कॉलोनी के आसपास सड़क में पड़ रही दरारें एवं धंसाव को आसानी से देखा जा सकता है। आपको बता दें कि निर्माण कंपनी द्वारा जिस लापरवाही और मनमानी पूर्वक कार्य किया जा रहा है। इससे ना केवल गुणवत्ताहीन निर्माण हो रहा है बल्कि स्थानीय लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग में कहीं भी जल निकासी हेतु पुलिया का निर्माण नहीं किया गया,

जिससे बारिश के दिनों में हाईवे से लगे रिहायशी इलाके के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जो आगामी दिनों में और भी विकराल रूप धारण कर सकता है। इसके अलावा निर्माण के दौरान कहीं भी सुरक्षा के लिहाज सूचना प्रदर्शन या बैरिकेड आदि का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, स्थानीय लोगों द्वारा कलेक्टर से लेकर मंत्री और सांसद तक को आवेदन और ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं एवं मौखिक रूप से भी काफी लोग सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही रोकने की मांग कर चुके हैं, इसके बावजूद निर्माण कंपनी की मनमानी जारी है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

निर्धारित चैड़ाई ना होने से भविष्य में बढ़ सकती है दुर्घटनाएं

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नेशनल हाईवे प्रदेश के सबसे व्यस्त हाईवे में से एक माना जाता है, यह दिल्ली, ग्वालियर, झांसी, छतरपुर, सतना, रीवा सहित लगभग सैकड़ा भर प्रमुख शहरों को जोड़ता है जिसमें सतना-पन्ना-बमीठा तक 97 किलोमीटर का ठेका श्रीजी कंपनी द्वारा लिया गया है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में भारी वाहन गुजरते हैं जिसके चलते यह मार्ग 24 घंटे व्यस्त रहता है, इस लिहाज से इस मार्ग की गुणवत्ता व मजबूती के साथ-साथ चाड़ाई का ध्यान रखा जाना अति आवश्यक माना जा रहा है।

परंतु इसमें ना ही गुणवत्ता का ध्यान रखा गया और ना ही निर्धारित चैड़ाई का, हाईवे के किनारे स्थित भवनों व जमीनों के स्वामियों को करोड़ों रुपए मुआवजे का भुगतान करने के बावजूद भू-अर्जन किए बिना जहां जितनी जगह मिली सड़क का निर्माण कर दिया गया, जिससे दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। और भविष्य में इसका ग्राफ कई गुना बढ़ने की अशंका जानकारों द्वारा जताई जा रही है। इसी को लेकर जिले के समाजसेवी, गणमान्य नागरिक व बुद्धिजीवी वर्ग चिंतित है। परंतु जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More