डाॅ. चैबे समाजषास्त्र में भी रहे अव्वल

0

RJ न्यूज़

बड़वानी 06 दिसम्बर 2020/शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया, अंतिम मौर्य, किरण वर्मा, सलोनी शर्मा, जितेन्द्र चैहान ने बताया कि निरंतर अध्ययनरत् रहने वाले

उनके कॅरियर काउंसलर डाॅ. मधुसूदन चैबे समाजषास्त्र में भी अव्वल रहे। 5 दिसम्बर को जारी एम. ए. द्वितीय सेमेस्टर के अपडेटेड रिजल्ट के अनुसार डाॅ. चैबे ने 400 में से 357 अर्थात 89.25 अंक प्राप्त कर 1591 नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों में सबसे अधिक अंक प्राप्त किये हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य डाॅ. एनएल गुप्ता, डाॅ. पुष्पलता खरे, डाॅ. आर. एन. शुक्ल, डाॅ. प्रमोद पंडित, डाॅ. अर्चना सिसोदिया, प्रो. रितु कुमावत, डाॅ. परवेज मोहम्मद, डाॅ. मंजुला जोषी, प्रो. अनिल पाटीदार, प्रीति गुलवानिया, अंतिम मौर्य, किरण वर्मा, सलोनी शर्मा, जितेन्द्र चैहान ने बधाई दी। डाॅ. चैबे ने अपनी इस सफलता को कॅरियर सेल के कार्यकर्ताओं को समर्पित किया, जिनके सान्निध्य में वे निरंतर ऊर्जावान और अध्ययनषील बने हुए हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More