Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
बाराबंकी। 6 दिसम्बर, शहीद कारसेवकों और राम भक्तोँ को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये शिव सेना महासचिव उत्तर प्रदेश किशन लाल रावत ने अपने कार्यालय सिविल लाइन स्थित किशन काम्प्लेक्स में शहीद कारसेवकों की याद और उनकी आत्माओं की शांति के लिए हवन पूजन कर प्रार्थना की। शिवसेना प्रदेश महासचिव किशनलाल ने अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को गिराए जाने के लिए लाखों की संख्या में पहुंचे कारसेवकों को याद करते हुए कहा कि श्रीराम मन्दिर निर्माण हमारे शहीद कारसेवकों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। हमारे शहीद कारसेवकों ने 28 वर्ष पूर्व विदेशी घुसपैठिए और लुटेरे की याद में मन्दिरों को क्षतिग्रस्त कर बनाई गयी बाबरी मस्जिद को गिरा दिया था, 28 वर्षों की अनवरत लड़ाई के बाद श्रीराम मंदिर निर्माण संभव हो सका है जिसे शिव सैनिक शहीद कारसेवकों को समर्पित करते हैं। इसके साथ ही शिव सेना प्रदेश महासचिव किशन लाल रावत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा देश और हिंदुत्व के नाम पर कलंक है जो सिर्फ हिंदुत्व के नाम पर आमजन मानस की भावनाओं से खिलवाड़ करती है और अपनी सत्ता की भूख को मिटाती है। राम मन्दिर निर्माण का श्रेय भाजपा को लेना सारे शहीद कारसेवकों का अपमान करना है और भाजपा सारे देश और हिंदुत्व के नाम पर कलंक है। शहीद कारसेवकों के स्मरण में किए गये शांति हवन में जिला उपाध्यक्ष गिरजा शंकर वर्मा, जिला महासचिव अर्जुनसिंह रापूत, जिला मीडिया प्रभारी राजेश गौतम, जिला प्रवक्ता अनुज दीक्षित, जिला महासचिव ननकऊ रावत, श्री कृष्ण वर्मा, राम तीरथ शर्मा, प्रेम लता गौतम, मुन्नीदेवी, अतुल दीक्षित आदि शिव सैनिक ने श्रद्धांजलि स्वरुप आहूति समर्पित किया।
Related Posts
Next Post