बीना बस स्टैंड के रह वासियों ने रोड बनाने वाली कंपनी के खिलाफ जताया विरोध

0

सोनभद्र | बीना बस स्टैंड के दुकान व घर के सामने महीनो से सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे न भरने से खफा दुकानदारों ने जमकर नारेबाजी के साथ विरोध जताया .औडी से शक्तिनगर फ़ोरलेन  निर्माण में कार्य कर रही कार्यदायी संस्था कंपनी मनमानी ढंग से महीनो से बीना बस स्टैंड मुख्य मार्ग से सटे दूकान व घर के सामने गड्ढे खोद कर छोड़ दिया गया है ..जिससे काफी ज्यादा पानी जलजमाव हो जाने से रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |

.दुकानदारों की बिक्री चौपट होने के साथ साथ आने जाने वाले लोगो का जीना दूभर हो गया है .बीना बस स्टैंड के रामगुलाम, रीता देवी, गोलू , शिव नारायण, निरंजन सोनी ,सरफराज अहमद ,सुग्रीम, राजू, बबलू ,नसीम,  राम गुलाम, जमील ,मंदिप आदि लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा की सड़क निर्माण का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था कंपनी लगभग तीन महीनो से दूकान व घर के सामने गड्ढे खोद कर छोड़ दिया ,गड्ढे भरने का इन्तजार लगभग तीन महीनो से किया जा रहा है लेकिन अभी तक  गड्ढा नहीं भरा गया .आगाह किया की जल्द से जल्द अगर खोदे गए गड्ढा नहीं भरा गया तो दुकानदार मुख्य मार्ग जाम करने को बाध्य होंगे |

लगभग चार महीने बीतने के वावजूद बस स्टैंड का सड़क निर्माण का कार्य अब तक नहीं हो सका.मुख्य मार्ग से सटे जनरल स्टोर, मिट मटन की दूकान, होटल ,पान की दूकान ,साइबर  आदि दूकान के सामने स्थिति दयनीय के साथ बिक्री चौपट हो गया है . पाइप लाइन का भी कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है जिससे आये दिन वाहनों का जाम लगा रहता है जिससे दो पहिया व चार पहिया वाहन सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे है |

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More