कटनी : शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराता शासकीय अमला

0

कटनी(पान उमरिया)ग्राम की शासकीय भूमि पर ग्राम के ही कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर अवैध मकान और दुकानों का निर्माण कर सचांलन किया जा रहा था। बुधवार को राजस्व विभाग से पहुंचे तहसीलदार हरसिंह धुर्वे, आरआइ मोहनलाल साहू, हल्का पटवारी श्यामाचरण शुक्ला सहीत दस अन्य पटवारियों की टीम व एसआइ काशीराम मरावी, सैनिक संतोष शुक्ला सहित अन्य पुलिस बल व ग्राम कोटवारों की टीम ने गांव में पहुंचकर कब्जों को हटाया।

कार्रवाई दोपहर बारह बजे से शाम पांच बजे तक चली। बाजार स्थल, स्कूल की बाउंड्री वाल से सटकर बनी दुकानों, रामकुंडी स्थल की भूमि पर पूर्व में बने दो घरों, गौशाला के लिए चिन्हित भूमि और कॉलोनी के पीछे बनी झोपड़ी और बाडिय़ों को हटाया गया।

इस दौरान कुछ दुकानदारों ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए, उन्हें बिना पूर्व में नोटिए दिए बगैर अचानक से अतिक्रमण हटाए जाने की बात कही, लेकीन किसी की एक न चली और प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही चलती रही। हालांकि अभी भी ग्राम की शासकीय भूमि में कुछ कब्जे बरकरार हैं। इस बारे में आरआई मोहनलाल साहू ने बताया कि हमारी तरफ से डेढ माह पहले ही लोगों को कहा गया था, कि वो अपने अवैध कब्जे हटा लें, जब लोगों ने नहीं हटाये तब कार्यवाही की गई।

इनका कहना है
समय के अभाव के कारण कुछ कब्जों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हो सकी। ऐसे अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर शीघ्र ही अपने मकान व दुकानों को खाली कर लेने की बात कही है। दो तीन दिन बाद फिर कार्रवाई की जाएगी।

हरिसिंह धुर्वे, नायब तहसीलदार उमरियापान।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More