हाथरस : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था की बैठक करते हुए अभियोजन कार्यो की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने न्यायालयवार अभियोजन अधिकारियों के द्वारा निस्तारित मुकदमों के बारे में जानकारी की। प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन ने बताया कि लोवर कोर्ट में में 39 मुकदमों की सुनवाई की गयी जिसमें 04 केसों में सजा तथा 04 केसों में समझौता, 02 रिहा किये गये है अन्य शेष मुकदमों पर कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने अभियोजन अधिकारी से कहा कि अपराधी चाहे जो भी हो, सजा पाने से बचना नहीं चाहिये, सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने अपराधियों को समाज के लिये नासूर बताते हुये कहा कि अपराधियों के प्रति कतई रहम न बरतते हुये सामाजिक हित में उनके अपराध की सजा बतौर उन्हें जेल भिजवाया जाना बहुत जरूरी है साथ ही निर्दोष लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। उन्होने महिला अपराधों से सम्बन्धित मुकदमों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी नेे आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने के लिये न्यायालयों में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के लिये अभियोजन अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कानून के प्रति भय कायम करने और सजा काटने के लिये अपराधियों को जेल भिजवाने हेतु पुलिस और अभियोजन अधिकारी एकजुट होकर ठोस कदम उठायें।
जिलाधिकारी कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये गुण्डा एक्ट पर समस्त एस0एच0ओ0 को तत्काल कार्यवाही करने एवं लगातार अपराध करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध डण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। अगामी पंचायत चुनाव के दौरान विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में किसी कारण से जो भी शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गये है