बुजुर्ग ने पैसे वापस मांगे तो दबंग दिखा रहे है हेकड़ी

0

महोबा 23 नवम्बर। एक बुजुर्ग को चिकनी, चुपड़ी बातों के मकड़जाल में फंसा कर पहले उससे रुपया ले लिया और जब उसने मांगा तो अंगूठा दिखा रहे है। वह फरियाद लेकर अजनर थाना पहुंचा तो वहां से भी उसके हिस्से दुत्कार आयी है। अब वह दर-दर भटक रहा है और दबंगो से अपनी जीवन भर की कमाई वापस मांगने की गुहार लगा रहा है, लेकिन गुहार है कि अफसरों के चौखट के आगे बढ़ नहीं पा रही है

और दरवाजे पर ही दम तोड़ दे रही है बुजुर्ग लम्बे समय से परेशान है दबंगो से अपना पैसा मांगता है तो उसे धमकी मिल रही है कुल मिलकर बुजुर्ग बेहद परेशान है अब उसने बड़ी आशा के साथ यहां जिलाधिकारी से पूरे मामले में न्याय दिलाने की गुहार लगाई है और दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की बात कही है।
अजनर थाने के ग्राम आरी निवासी कृपाराम ने यहां जिलाधिकारी को एक पत्र दिया है,

और उसने बताया है कि गांव के ही दो लोगों ने उसकी गाढी कमाई के लाखों रुपये यह कहते हुए अपने पास रख लिए कि हम इसे संभाल कर रखेगें और जब आवश्यकता होगी तुम्हारे रुपये तुम्हे लौटा देगें यहां तक सब कुछ ठीक रहा है, लेकिन जब कृपा राम ने अपने रुपये वापस मांगे तो दबंग उखड़ गये और आग बबूला हो गये बुजुर्ग कृपा राम का आरोप है कि रुपये देने की बजाय उसके साथ बदसलूकी की गयी, फरियाद लेकर जब वह थाना अजनर पहुंचा यहां उसे भी झटका लगा है पुलिस भी उसके साथ हमदर्दी करने की बजाये दबंगो की पैरवी कर रही है। बकौल कृपा राम इलाकाई पुलिस ने उसकी फरियाद सुनने के बजाये उसे डपट कर भगा दिया।

आरी की बुजुर्ग की हालत यह है कि वह अपने पैरों पर ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा । हाथ पैरों में कंपन है, बोलने भी उसे दिक्कत है लेकिन इसके बाद भी कई किलो मीटर की यात्रा करके बेहद उम्मीद के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिलाधिकारी को सम्पूर्ण मामले से भरा एक पत्र सौंपा है। जिसमें उसने अपनी वेदना और व्यथा लिखी है, गुहार लगाई है कि दबंगो से उसकी तकरीबन पांच लाख रुपये की धन राशि वापस दिलायी जाए और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही भी की जाए। वह अजनर पुलिस के बर्ताव से भी दुखी दिखाई पड़ा है और उधर के पुलिस के कार्य व्यवहार को दिये गये पत्र में रेखांकित किया है।

काजी आमिल की रिपोर्ट 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More