किसानों का बकाया भुगतान एक सप्ताह में, भ्रष्टाचार होगा समाप्त : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

0

रूद्रपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार एक हफ्ते के अंदर किसानों का सभी बकाया भुगतान करेगी। उन्होंने कहा किसानों के हितों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज रूद्रपुर शहर के गांधी पार्क में सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों को दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत तीन लाख रूपये तक बिना ब्याज ऋण योजना का शुभारम्भ करते हुए कई लाभार्थियों को चेक वितरित करके किया।

साथ ही मुख्यमंत्री श्री रावत ने इसके साथ ही रामपुर रोड पर आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कालेज की भूमि पर बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर, अनाज मण्डी, हाईटैक बस स्टेशन, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय भवन और नगर निगम द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत पेयजल योजना का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आज शुरू की गयी ऋण योजना का लाभ प्रदेश के हजारों किसानों को मिलेगा। इससे किसान खुशहाल होगा।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आज कोरोना काल में परिस्थितियां बदल चुकी हैं। कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था बुरी तरह गड़बड़ा गई है। ऐसे में किसानों ने जो काम करके दिखाया है वह सराहनीय है। किसानों की वजह से हमारी उत्पादकता बढ़ी है और उत्पादन भी बढ़ा है। किसानों की वजह से ही हमारे छोटे से राज्य को कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है। यह सब किसानों की मेहनत का परिणाम है।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमने न सिर्फ किसानों के लिए ऋण योजनाएं शुरू की बल्कि रिकार्ड टाईम में किसानों का भुगतान भी किया है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने गन्ना मूल्य का सौ प्रतिशत भुगतान किया है। ढाई सौ करोड़ रूपये का भुगतान पेराई सत्र से पहले किया जा चुका है। हम चाहते हैं कि किसान के एक एक पैसे का भुगातन समय पर हो। फसल समय पर होती है तो भुगतान भी समय पर होना चाहिए।

आज हमने यह करके दिखाया है। प्रदेश में 242 धान क्रय केंद्र हमने खोले हैं। केन्द्र सरकार ने 10 लाख मिट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य दिया था जो पूरा कर लिया गया है। फसल का समय पर भुगतान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। एक हफ्ते में किसानों का पूरा भुगतान कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि धान खरीद में किसानों के भोले भालेपन का कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने धान खरीद में किसानों को आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए अधिकारियों से कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सरकार ने जनपद में हजारों काश्तकारों को भूमिधरी का अधिकार दिया है। अभी 45630 काश्तकारों को और भूमिधरी अधिकार देना है।

स्वामित्व योजना के अंतर्गत पहले दो जनपद लिये गये थे अब 13 जनपदों को लिया गया हैं। उधमसिंह नगर 534 गांवों को 57165 लोग अभी तक लाभान्वित हो चुके हैं। 6619 काश्तकारों को स्वामित्व पत्र वितरित किये जा चुके हैं। इसके अलावा किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी पर कृषि उपकरण देने की योजना चलाई गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गंरीबों के हितों पर भी विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि वन विकास निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार के प्रयासों से गरीब बीपीएल श्रेणी के लोगों को साढ़े चार कुंटल लकड़ी निःशुल्क दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, खेती, पेयजल के क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर काम कर रही है। सरकार हर घर को शुद्ध पेयजल देना चाहती है। प्रधानमंत्री के वायदे के बाद 1 रूपये में कनेक्शन देने का काम भाजपा सरकार कर रही है। शहरी क्षेत्रें में केवल 100 रूपये में कनेक्शन दिया जा रहा है। सबको पानी देना हमारी जिम्मेवारी है। हर घर में नल हो यह हमारा प्रयास। है। इसके साथ ही पानी की मात्र बढ़ाना और शुद्ध पेयजल देना भी सरकार की प्राथमिकता है। यह काम थ्री फेज में होगा। 2022 तक हर घर को पेयजल कनेक्शन दिया जायेगा। सरकार दायित्व के प्रति पूरी संवेदना पूरी प्रतिबद्धता ओर समयबद्धता के साथ काम कर रही है।

ऐजाज हुसैन
ब्यूरो चीफ उत्तराखंड

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More