बेकाबू कार कंटेनर से टकराई, 5 की मौत, घर मे मातम छाया

0
संतकबीरनगर. आज सुबह एक बेकाबू कार कंटेनर से टकरा गई. इस दुर्घटना में दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मरने वालों में चार देवरिया के और उनमें से तीन एक ही गांव के रहने वाले थे. इनमें से दो सऊदी अरब से कमा कर घर लौट रहे थे. बाकी उन्‍हें लखनऊ से रिसीव करने गए थे. कंटेनर से टकराने की वजह से कार के परखच्‍चे उड़ गए. हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर युवकों के घरों में पहुंची तो कोहराम मच गया. परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना संतकबीर नगर जिले के सरैया बाईपास के पास नवीन मंडी की है. जानकारी के अनुसार देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र स्थित करमहा गांव निवासी अमजद अली का 25 वर्षीय बेटा अमरुद्दीन सऊदी अरब में नौकरी करता था. उसके दो बड़े भाई गुलाम अली और नौशाद अली भी सऊदी अरब में ही साथ रहते हैं. अमरुद्दीन, कुशीनगर के कपूर पिपरा गांव निवासी अरमान उम्र 27 वर्ष के साथ सऊदी अरब से शनिवार को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा. उसका छोटा भाई अफजल अली उर्फ गोलू उम्र 21 वर्ष एक कार से उसे रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचा था. उसके साथ गांव का ही रियाज अहमद उर्फ मुन्ना उम्र 28 वर्ष और हिरन्दापुर गांव का आस मोहम्मद उम्र 45 वर्ष भी अमरूद्दीन और अरमान को रिसीव करने गए थे.
बस्‍ती में हाईवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई. दोनों वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और घायल अरमान को लेकर अस्पताल पहुंची. अरमान ने ही पुलिस कर्मियों को सबके घर का मोबाइल नंबर दिया. अस्पताल पहुंचते ही अरमान की भी मौत हो गई. खलीलाबाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More