कोतवाली अकबरपुर के थाना प्रभारी अमित सिंह ,तथा प्रधान की मिलीभगत से आबादी भूमि से जबरन अवैध तरीके से निकाले जा रहे हैं रास्ते

0
अम्बेडकर नगर: शासन की मंशानुसार मंगलवार को एक तरफ जहां तहसील मुख्यालयों पर सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होता है वहीं दूसरी तरफ भूमि विवाद में विजय बहादुर वर्मा को अकबरपुर कोतवाल अमित, सिंह, ने सुबह 10:00 बजे बुलाया गया कि आप अपना कागज लेकर कोतवाली आइए जब वह व्यक्ति कोतवाली गया जबरन थाने में उसको बैठा लिया गया अभी तक उसको छोड़ने के लिए कोई उम्मीद नहीं है कोतवाल अमित सिंह को कई बार फोन लगाने पर कॉल डिस्कनेक्ट कर दे रहे हैं बात नहीं कर रहे।
वो किसी की बात को सुनने के लिए तैयार नहीं होते। पीड़ित व्यक्ति की समस्या को भी सुनने के लिए तैयार नहीं हैं।और प्रार्थी विजय बहादुर धर्मा पुत्र /अल्लूर ग्राम इमामपुर थाना कोतवाली अकबरपुर जिला अम्बेडकरनगर का स्थायी निवासी है। दिनांक 01 11.2020 ई0 को ग्राम प्रधान शेषमणि पुत्र स्व० शिव प्रसाद अपने सहयोगी जीत बहादुर पुत्र रामशब्द व जयन्त कुमार पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम इमामपुर थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर के साथ मिलकर प्राथी की आबादी भूमि से जबरन व अवैध तरीके से रास्ता निकालना चाहते है।
जब कि प्रार्थी की आबादी भूमि से न तो रास्ता पहले कभी चला था और न वर्तमान में ही चल रहा है। ग्राम प्रधान वोट की राजनीति कर रहे है और उसी के चलते अपना वोट बनाने के लिए जबरन तरीके से प्रार्थी की आबादी भूमि से रास्ता निकालना चाहते है। दिनाक 1 11.2020ई0 को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आये और प्रार्थी की आबादी भूमि से रास्ता निकालने के लिए प्रार्थी के भाई पल्टूराम के ऊपर जबरन दबाव बनाते हुए कहने लगे कि आबादी भूमि से रास्ता निकालने दो नही तो तुम्हे फर्जी मुकदमे में फसाकर बर्वाद कर देगे। ज्ञात हो कि इसी आबादी भूमि के विषय में दीवानी न्यायालय में त्रिवेनी बनाम जीतबहादुर मुकदमा भी विचाराधीन है। मुकदमे का वादी त्रिवेनी प्रार्थी का सगा भाई है ग्राम प्रधान मौके पर गम्भीर किस्म की घटना कारित कराने के लिए सतत प्रयासरत है।
अनीता देवी राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता अम्बेडकर नगर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More