बिहार चुनाव परिणाम live : पलट सकती है फिर बाजी, 70 सीटों पर है 1000 से कम वोटों का अंतर

एनडीए पूर्ण बहुमत के पार, उदित राज ने ईवीएम हैक होने की जताई आशंका

0
बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार राज्य में एक बार फिर राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है। आयोग की वेबसाइट के अनुसार, एनडीए गठबंधन- 127 और महागठबंधन- 98 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं 70 सीटें ऐसी हैं जहां उम्मीदवारों के बीच केवल एक हजार वोटों का अंतर है।
उदित राज ने ईवीएम पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती? अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रंप हार सकते थे?’
70 सीटों पर कांटे की टक्कर
70 सीटों पर कांटे की टक्कर है। इनमें उम्मीदवारों के बीच केवल एक हजार वोटों का अंतर है। इनमें 500 सीटें ऐसी हैं जिनमें 500 वोटों का अंतर है।
चुनाव आयोग के रुझान में एनडीए गठबंधन को मिला बहुमत
चुनाव आयग ने 243 विधानसभा सीटों में से 242 के रुझान जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार, एआईएमआईएम- दो, बसपा-एक, भाजपा-73, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-तीन, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट)- दो, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (लिबरेशन)-14, निर्दलीय-6, कांग्रेस-21, जनता दल यूनाइडेट-48, लोक जनशक्ति पार्टी-4, राष्ट्रीय जनता दल-61, विकासशील इंसान पार्टी-6 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अबतक एनडीए गठबंधन- 127 और महागठबंधन- 98 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
243 सीटों में से 238 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने रुझान जारी कर दिया है। इसमें एनडीए को लगभग आधी सीटें मिलती हुई दिख रही हैं। एनडीए 125 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा-70, जेडीयू-48, विकासशील इंसान पार्टी-6 और हम-1 सीट पर आगे है। 101 सीटों पर महागठबंधन बढ़त बनाए हुए है। राजद-62, कांग्रेस-20 और वामदल-19 सीटों पर आगे है। बसपा-1, एआईएमआईएम-2, लोजपा- 5 और निर्दलीय-4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More