अमेरिकी चुनावों पर सटीक निकली भविष्यवक्ता अनीष व्यास की भविष्यवाणी

राष्ट्रीय जजमेंट हुई थी 6 अक्टूबर को प्रकाशित..

0
राष्ट्रीय जजमेंट हुई थी 6 अक्टूबर को प्रकाशित..
जयपुर। पूरे विश्व की निगाहें अमेरिका राष्ट्रपति के चुनाव पर टिकी हुई थी और विशेषज्ञ परिणामों के बारे में कयास लगा रहे थे।  जहाँ एक तरफ अधिकांश भविष्यवेत्ताओं ने ट्रम्प की जीत के संकेत दिए थे वहीं हमारे समाचार पत्र “राष्ट्रीय जजमेंट” को दिए विशेष साक्षात्कार में पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर के निदेशक विश्व विख्यात भविष्यवक्ता और कुंडली विश्ल़ेषक अनीष व्यास ने 6 अक्टूबर 2020 को ही भविष्यवाणी कर दी थी कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन बनेंगे। दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र का गौरव रखने वाले अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो चुके हैं और नतीजे भी अब सब के सामने हैं।
बाइडेन के अमेरिका के सर्वोच्च पद पर विराजमान होने की भविष्यवाणी 6 अक्टूबर को हमारी ओर से की गई थी।” पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर के निदेशक और भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास ने 6 अक्टूबर 2020 को हमारी खबर में डॉनल्ड ट्रम्प और बाइडेन की कुंडलियों की तुलना करते हुए भविष्यवाणी की थी कि इस बार अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन होंगे। जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं। उनकी जीत पर अमेरिका में जश्न का माहौल है। भविष्यवक्ता व्यास का कहना है कि गुरु में राहु की अन्तर्दशा ने जो बाइडेन को राष्ट्रपति के पद तक पहुंचाया है। जो बाइडेन की वृश्चिक लग्न की कुंडली में नवम भाव में उच्च के गुरु विराजमान हैं। नवांश और दशमांश में भी गुरु कर्म भाव प्रबल है। उन्होंने कहा कि गुरु में राहु की अन्तर्दशा के चलते बाइडेन का अगला अमेरिकी राष्ट्रपति बनना तय था।Prediction of predictor Anish Vyas turned out to be accurate on US elections
कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास ने कहा था कि राजनीतिक दृष्टि से ट्रम्प का वर्तमान समय अनुकूल नहीं है। गुरु 12 वें घर यानि व्यय हानि स्थान पर पड़ रही शनि की दृष्टि के कारण चार साल राष्ट्रपति रहे ट्रंप हमेशा विवादों में ही रहे। गुरु में शनि की अंतर्दशा के चलते राष्ट्रपति ट्रंप चुनाव से पहले कोरोना महामारी से संक्रमित हो गए और साथ में उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हो गईं। गुरु में शनि की अंतर्दशा के कारण राजनीतिक दृष्टि से भी डोनाल्ड ट्रम्प के लिए समय अनुकूल नहीं है।
भविष्यवक्ता अनीष व्यास ने बताया कि कमला हैरिस की कुंडली मिथुन लग्न की है और इनकी कुंडली में राहु लाभ स्थान पर बैठा हुआ है। राहु राजनीति में बड़े पद पर सुशोभित करता है। कमला हैरिस की कुंडली में लग्नेश बुध और सूर्य पंचम भाव में है और पंचमेश शुक्र पर नवमेश शनि की दृष्टि राजयोग का निर्माण कर रही है। राहु में बुध की विशोतरी दशा के चलते कमला हैरिस का अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनना तय है। उल्लेखनीय है कि भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास की अब तक कई भविष्यवाणी सच साबित हुई हैं जिसमें पाकिस्तान विमान दुर्घटना, फ्रांस में आंतकी हमला, आंध्रप्रदेश में गैस लीक, बालीवुड अभिनेता की दुखद घटना, अहमदाबाद भीषण अग्निकांड, फ्रांस में विमान हादसा, मुम्बई में आग, नेपाल में भूकंप, दिल्ली में भूकंप, फिल्म अभिनेता, खिलाड़ी और राजनेता का निधन, कैमिकल फैक्ट्री में आग, नागपुर फैक्ट्री में आग, कोरोना महामारी के संक्रमण में कमी और शेयर बाजार शामिल हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More