वोटरों को लुभाने के लिए चुनाव की आहट पाकर मानको को ताख पर रखकर कराये जा रहे कार्य

0
लखनऊ बी के टी के इटौजा क्षेत्र की ग्राम पंचायत माधवपुर में मानकों को ताक पर रखकर कराया जा रहा विकास कार्य बनने से पहले ही उखडने लगा आर सी सी रोड़ केकिनारे नाली निर्माण का कार्य जिसमें उचित मात्रा में मसाला न लगने के कारण अभी से ही नालियां टूटने लगी है वहीं मानकों के विपरीत ईटा का भी प्रयोग हो रहा है जहाँ अव्वल ईटा लगाई जानी चाहिए वही लाल पेटी तथा पीली ईटा का प्रयोग किया जा रहा हैं ग्रामीणों के विरोध के कारण एक जगह पर टूटे निर्माण को दुबारा सही किया गया वही ज्यादातर जगहों पर अभी भी नाली टूटी पड़ी है
मौक़े पर काम जारी है वहीं ग्राम पंचायत में सड़क के ऊपर खुले में घरो का गन्दा पानी बह रहा है ग्रामीणों के अनुसार कई बार प्रधान व सचिव से इस बारे मे बताया भी गया लेकिन अभी तक उसे सही नहीं कराया गया जिससे कई लोग चोटिल भी हो चुके है राकेश रैदास सोहनलाल राम अवतार के घर के पास सड़क पर 2 फीट चौड़ी 1 फीट गहरी नाली ओवरफ्लो बह रही है पूछने पर बताया गया की यही स्थिति 2 साल से लगातार चल रही है वही जहां गर्मी के बाद जाड़े का मौसम शुरू होता है मच्छरों का प्रकोप अचानक बढ़ जाता है
जिससे डेंगू जैसी महामारी भी फैल रही है वही ग्राम पंचायत के द्वारा इस प्रकार की लापरवाही से आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है पंचायतों को विकास के नाम पर अथाह धन दिए जाने के बावजूद भी मानकों को ताक पर रखकर काम करवाया जाता है एक तरफ वैश्विक महामारी से पूरा विश्व कराह रहा है लोग अभी पूरी तरीके से इस सदमे से उबर भी नहीं पाए हैं वही लापरवाह विभाग रोड पर खुले में बह रहे पानी से जान कर भी अनजान बना हुआ है वही चुनावी बयार के चलते आनन-फानन में कराए जा रहे निर्माण में भी भयंकर धांधली देखने को मिल रही है।
महेंद्र मिश्रा राष्ट्रीय जजमेंट इटौजा लखनऊ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More