फिरोजाबाद: टूंडला में लगी भीषण आग, कई लोग हादसे का शिकार

0
 फिरोजाबाद ! तुला में हुए इस दर्दनाक हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है लगभग मोटा आंकड़ा है कि कम से कम देखा जाए तो एक करोड़ के समथिंग नुकसान है जोकि एक करोड़ रूपया कभी तो किसी ने ब्याज पर लिया है किसी ने किसी से उधार लिया है ।
इस मंडी में आग लगने से हजारों हमारे श्रमिक गरीब व्यापारी लोग ऐसे हैं जिनकी रोजी-रोटी का केवल यही एक आसरा था। यहां पर आश्वासन देने के लिए श्रीमान जी संजीव चक जी और श्रीमान जी महाराज सिंह धनगर जी भी आए हैं और एसडीएम टूंडला ने प्रशासन की तरफ से गरीब और हादसे की शिकार हुए लोगों को आश्वासन दिया है
सबका कहना है कि हम किसी भी हद तक आपको मुआवजा दिलवाएंगे। कुछ दयावान लोगों ने दया की छवि दिखाते हुए थोड़ा बहुत ध्यान भी दिया है हमारे मंडी सीमित के लोगों को नुकसान हुआ है
उसके लिए इनमें सबसे पहले 21000 rupaye का चेक दीया गुलाब रिसोर्ट जो फिरोजाबाद रोड पर है उनके मालिक शेखर चौधरी जी ने। और दूसरा दान प्राची मिश्रा उर्फ नम्रता मिश्रा जो एक पत्रकार है उन्होंने ₹10000 से मंडी के हादसे की शिकार लोगों की मदद की।
कुछ लोग कह रहे हैं मामला सियासी है तो कुछ इसे हादसा बता रहे हैं और कुछ जानबूझकर रचा हुआ षड्यंत्र।
टूंडला से नम्रता मिश्रा की खास रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More