करोना महामारी के कारण इस बार नहीं लगेगा नानकमत्ता का प्रसिद्ध दीपावली मेला

0
नानकमत्ता। कोरोना महामारी के चलते इस बार यहां लगाने वाला प्रसिद्ध दीपावली मेला नहीं लगेगा। मेला ना लगने के कारण इस बार बाजार में रौनक नजर नहीं आएगी। प्रशासन लगातार बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है। इसी लिए इस बार मेला रद्द किया गया है।
बताते चलें नानकमत्ता में लगने वाले इस 15 दिवसीय दीपावली मेले में लाखों नानक पंथी आते थे। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी व प्रशासन ने इस बार फैसला लिया है कि दीपावली पर्व पर बंदी छोड़ दिवस पर दीपावली मेला नहीं लगेगा। कोरोना महामारी के चलते गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में बन्दी छोड़ दिवस पर लगने वाला प्रसिद्ध ऐतिहासिक दीपावली मेला इस बार नहीं लगेगा। पुलिस प्रशासन के साथ प्रबंधन कमेटी की बैठक में मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया गया। रविवार को थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सेवा सिंह के साथ गुरुद्वारा कार्यालय में बैठक हुई।
बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के तहत अनलाॅक छह धार्मिक कार्य कार्यक्रमों में 200 लोगों की मिली छूट को देखते हुए गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने इस वर्ष दीपावली मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने बताया कि इस बार मेला क्षेत्र में कोई भी दुकान, फड़, झूला, सर्कस और खेल तमाशा नहीं लगेगा। वहीं जो दुकान पहले से है वही रहेंगे। प्रबंधन कमेटी ने संगत से कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव से बचने के लिए घर में ही रहकर दीपावली पर मनाने की अपील की है। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक रणजीत सिंह, सुखवंत सिंह भुल्लर, बलदेव सिंह चीमा, रणजीत सिंह राणा आदि सदस्य मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-ऐजाज हुसैन
ब्यूरो उत्तराखंड

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More