जिला चिकित्सालय में उड़ रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां अस्पताल प्रबंधन लापरवाह

0
कटनी जिला अस्पताल में इन दिनों भारी मरीजों की बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते पंजीयन कक्ष में लोग भारी तादाद में जमा होते हैं जिससे बीमारियों का खतरा और बढ़ गया है इस मौसम में सर्दी जुखाम पीलिया खांसी जैसी कई बीमारियां खेल रही हैं जिससे लोग जिला अस्पताल में इलाज कराने जाते हैं लेकिन भीड़ को देखते हुए कोई भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा है ना ही जिला प्रशासन कोई रुचि दिखा रहा है जिससे और भी कोरोनावायरस को लेकर खतरा बढ़ गया है अस्पताल प्रबंधन अपने आप को असहाय महसूस कर रहा है सरेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं वहां पर कोई भी देखने को मौजूद नहीं है
जिला अस्पताल में दिन पर दिन मरीज बढ़ रहे हैं जिससे और भी खतरा बना रहता है इससे ग्रामीणों अंचलों के लोग आते हैं और अपना इलाज कराने के लिए लाइन में लगते हैं लेकिन अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कोई भी गाइडलाइन नहीं है की आम जनता को कैसे समझाइश दी जाए ऊपर से डॉक्टर भी नदारद रहते हैं
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बिलहरी के अजय वर्मा इलाज कराने जिला चिकित्सालय आए थे लेकिन डॉक्टरों की भारी लापरवाही के चलते अजय वर्मा के बाएं पैर में चोट लगी थी लेकिन डॉक्टरों के द्वारा उनके दाएं पैर को एक्स-रे के लिए लिखा गया था आए दिन जिला अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही सामने आती रहती है जिससे लोग परेशान हैं अब देखना यह होगा कि जिला अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन कैसे कराया जाता है

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More