बुलाकर हत्या को अंजाम दे फरार हुए हत्यारे नही मिला घटना का सुराक
सलेमपुर(देवरिया) 1,11,2020 दिन रविवार की रात खुखुंदू थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़री तिवारी निवासी रामबालक चौहान उम्र 28 बर्ष पुत्र जगदीश चौहान को दे रात10 बजे के करीब फोन पर काल कर के घर से बुला कर बाइक पर सवार होकर घर से रामबालक चौहान रात में एक ही फोन पर चल दिए और बिच मेंप्राप्त जानकारी से पता चला की बताया जारहा है कि कुछ आगे बढ़े थे की एक आदमी और उस पर सवार हो गया साथ ही पीछे बैठ कर चला गया और गांव के बाहर पेट्रोल टँकी और इट भट्ठा के पास पहले से तैनात वह हत्यारे कर रहे थे इंतजार बाइक सवार होकर अपने घर से ही आरहे चौहान की गोली मार कर करदिये हत्या।
हत्या की जानकारी सुबह कुछ लोग टहलने निकले थे तो उक्त लोगो द्वारा उनके घर वालों को अपने लड़के कि सुचना मिलते ही पूरा घर गाव के लोगो की आँखे नम हो गई पुरे परिवार के लोगो में चिल्हाटी चीख चीख कर रहे दौड़ते हुए घटना के तरफ उनका भाई उनकी बहन उनके पिता सहित सभी लोगो ने उस रामबालक चौहान को देखा उमरी भीड़ शोकाकुल और सभी हुवे सुचना के तहत कोतवाली सलेमपुर ने मैके पर पहुच करअपने कब्जे में ली बॉडी को कोतवाली पुलिस ने लोगो को इनके हत्यारों को गिरफ्टार करने की दी आश्वाशन लोगो ने की मांग। बॉडी को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया इस घटना पर जुटी पुलिस घटना लिखने तक अभी कोई सुरक नही।
report-विजय यादव संवाददाता