आलू की महंगाई ने समोसा को किया कमजोर ले लिया पकोडे की जान

0
बरठा चौराहा(देवरिया) कोरोना संक्रमण के बाद खाद्य पदार्थों की कमर तोड़ महंगाई ने गरीबों के नौनिहालों से दूर कर दिया सब्जी और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली खाद्य सामग्री को सब्जियों में प्रधान आलू सरकार के नियंत्रण से बाहर स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत बगल में बरठा चौराहा, तेलिया कला,लार रोड, भागलपुर, पिपरा मिश्र आदि जगहों पर समोसे के छोटे साइज इस बात के अवगत करा दिए कि समोसा के अंदर दुकानदार आलू की महंगाई से समोसे की साइज तो नहीं घटा लेकिन उसके अंदर भरे जाने वाले चुटकुला चोखा कम हो गया
सम्वाददाता द्वारा क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद एक समोसा की दुकान पर यह देखा गया कि समोसे की साइज बता रहा था की समोसा पुराने साइज के ही बराबर है लेकिन तोड़कर देखने के बाद उसके अंदर का मटेरियल आलू की महंगाई से कम दिखाई दिया यही भागलपुर चौराहा भ्रमण करने के बाद आलू की कमर तोड़ महंगाई गरीब लोगों को सब्जी बनाने से नमक और चटनी के तरफ इंगित करने लगा
है
ऐसे में कैसे खाएंगे गरीब लोगों के नौनिहाल आलू की सब्जी और बे समय घर से निकलने वाले कैसे भरेगा पेट जब समोसा में नहीं रहेगा आलू का चोखा।
शिवप्रताप कुशवाहा सम्वाददाता

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More