आम जनता को खतरा बीच सड़क पर चल रहे जुगाड़ गाड़ी से

0
देवरिया जिला में क्षेत्र के भागलपुर, लार रोड, तेलिया कला,बरठा आदि चौराहों पर मोटरसाइकिल के इंजन में लगे जुगाड़ गाड़ी जो चौराहे चट्टियों से खाद बीज तथा अन्य घरेलू सामान ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाने में सफल हैं,एक तरफ सफलता को बढ़ाते हुएपग दूसरी तरफ अनियंत्रित होकर चलने से बीच सड़क पर चलने वाले दुपहिया तथा पैदल राहगीरों को कब ठोकर मार देंगे इसका कोई समय नहीं है
ज्ञात हो कि यह जुगाड़ गाड़ी कृषि कार्य हेतु उपयोग में लाने के लिए काफी कारगर सिद्ध है,लेकिन चौराहे चट्टियों पर तेज गति के चलने से साइकिल रिक्शा जैसे लोगों की जान का खतरा साबित हो सकता है यह जुगाड़ गाड़ी लोगों की बेरोजगारी तो दूर कर रहा है लेकिन दूसरों के मौत का परवाना वह जुगाड़ गाड़ी का चालक हमेशा अपने हाथ लिए घूम रहा है, फिर भी शासन-प्रशासन की इन जुगाड़ गाड़ी पर निगाहें नहीं जा रही है, जबकि इन जुगाड़ गाड़ी का भी नियंत्रण और अंकुश शासन प्रशासन से लगने की आवश्यकता है, जिससे यह जुगाड़ गाड़ी किसानों के लिए एक गांव से दूसरे गांव सामानों को ले जाने में उपयोग किये जाय। जो केवल किसानो हेतु उपयोग साबित हो और पीच सड़कों पर अवैधानिक तरीकों से चलने अंकुश लगे नही तो से छोटे बड़े किसी भी वाहनों को मौत का नोटिस दे सकते हैं
report – पद्माकर मिश्र, भागलपुर स्वतंत्र पत्रकार देवरिया

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More