मुंगवानी: जबरन दुष्कृत्य के प्रकरण में फरार आरोपी गिरफ्तार

0
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन मे कार्यवाही, दुष्कृत्य के प्रकरण में फरार आरोपी को थाना मुंगवानी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
जिले में महिलाओं पर घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक  अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निदेशित किया गया है कि महिलाओं पर घटित अपराधों पर को गंभीरता से कार्यवाही की जावे एवं सूचना पर तत्काल अपराध कायम कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाना सुनिश्चित किया जावे।
महिला की रिर्पोट पर आरोपी के तत्काल किया गया था दुष्कृत्य का प्रकरण पंजीवद्ध:-
थाना मुंगवानी अंतर्गत ग्राम में एक महिला द्वारा आज दिनांक 28.10.2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि, उसके साथ दि. 26.10.2020 की रात्रि में आरोपी गुड्डू उर्फ कुष्णकुमार साहू पिता मुन्नालाल साहू उम्र 28 बर्ष निवासी गोरखपुर द्वारा महिला को अकेला देख उसके घर में घुसकर जबरन दुष्कृत्य किया गया हे। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना मुंगवानी में अपराध क्रमांक 289/2020 धारा 376, 456 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी घटना दिनांक से ही हो गया था फरार। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर तत्काल गिरफ्तारी के दिये गये थे निर्देश:-
अपराध कायमी की सूचना प्राप्त होते ही अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं आरोपी घटना दिनांक से ही फरार हो जाने की सूचना पर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये आरोपी की तत्काल गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर  अजय सिंह द्वारा एसडीओपी गोटेगांव पुरूषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुंगवानी उनि रोहित पटैल, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिसोदिया, आरक्षक उत्तम खोबरागडे, आरक्षक सौरभ पटेल एवं महिला आरक्षक कृष्णा की विशेष टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
फरार आरोपी की तलाश का को 2 दिन के अंदर किया गया गिरफ्तार:-
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना मुंगवानी पुलिस द्वारा अथक मेहनत एवं लगन से कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी के संबंध में मुखबिरों के माध्यम एवं तकनीकी माध्यमों से पतासाती की गयी जिसके परिणाम स्वरूप सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More