अहमदाबाद गुजरात सिविल हास्पिटल के आरएमओ आठ लाख रुपये की रिश्वत में गिरफ्तार

0
केन्टीन संचालन का 1.18 करोड़ रुपये का बिल पास कराने के लिए 16 लाख रुपये का रिश्वत मांगने वाले सोला सिविल हास्पिटल के मैडिकल आफिसर और आरएमओ को एसीबी ने आठ लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कर्मचारियों की कमी को ध्यान में रखते हुए गुजरात उच्च न्यायालय आरोग्य केन्द्र और अस्पताल के कर्मीयों की रिपोर्ट मांगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड19के मरीजों एवं अस्पताल के डाक्टर सहित अन्य कर्मचारियों के नास्ता और भोजन के लिए ठेका पर केन्टिन चलाया जाता है। केन्टिन में चाय नास्ता और भोजन आदेश के अनुसार तैयार करना पड़ता है। बिल की रकम पास कराने के लिए आरएमओ डॉक्टर उपेन्द्र पटेल और मैडिकल आफिसर डॉक्टर शैलेष पटेल की हस्ताक्षर की जरुरत पड़ती हैं। उक्त रकम पास करने के लिए दोनों डाक्टरों ने 30 प्रतिशत कमीशन मांगा था। काफी मुश्कत के बाद 16 लाख रुपये में बात तय हुआ था।
ठेकेदार ने दस लाख रुपये दो किश्त में दे दिया था। लेकिन जब ठेकेदार का भाई बिल पर हस्ताक्षर कराने गया तो उन दोनों तथाकथित अधिकारियों ने छह लाख के बजाय दो लाख और अधिक आठ लाख रुपये की मांग की थी।
कन्ट्रेक्टर द्वारा एसीबी में शिकायत करने पर दोनों डाकटरों को उनके ही चेम्बर में आठ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया गया। डॉक्टर उपेन्द्र पटेल और डॉक्टर शैलेष पटेल का कोविड टेस्ट कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद दोनों लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि केन्टिन बिल पास कराने के लिए कमीशन का मामला वर्षों से चल रहा है। पहले यह दस प्रतिशत था, बाद में 20 प्रतिशत हुआ, लेकिन लालच बढने पर जब यह कमीशन 30 प्रतिशत पर पहुंचने पर एसीबी के शरण जाना पड़ा है।
अन्य मामले में राज्य के पब्लिक हेल्थ सेन्टर, कम्यूनिटी हेल्थ सेक्टर और जिला अस्पतालों में डाक्टर, नर्स और पैरामेडिकल की जो जगह रिक्त है, इस संबंध में गुजरात उच्च न्यायालय ने सरकार से रिपोर्ट मांगी है। उल्लेखनीय है, स्वास्थ्य क्षेत्र में 60 प्रतिशत जगह रिक्त होने को लेकर गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया गया है।
जिसमें कहा गया है कि योग्य उम्मीदवार होने के बावजूद भर्ती प्रक्रिया में बिलम्ब किया जाता। स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित होती। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी विविध पदों पर अस्थाई रुप से अथवा अतिरिक्त चार्ज लेकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
ओमप्रकाश यादव अहमदाबाद गुजरात।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More