शिवराज ने कमलनाथ पर कसा तंज, बोले- मुझे भूखा-नंगा बोलने वाले आपको 2 नंबरी उद्योगपति बोलते है

0
मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं। मतदान की तारीख करीब आते ही नेताओं के बीच चुनावी जंग तेज होती दिख रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  ने एक चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उन्हें उद्योगपति बताए जाने पर चुनौती दी कि वह देश के किसी भी हिस्से में उनके केवल एक उद्योग का नाम बता कर दिखाएं।
वहीं, इस मुद्दे पर शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसा है और कहा है कि मुझे  ‘नंगा भूखा’ कहने वाले आपको ‘दो नंबर उद्योगपति’ कहते हैं। सीएम चौहान ने कहा, ‘कल कमलनाथ जी ने मुझे झूठा बताते हुए कहा-‘मैं उन्हें उद्योगपति कह रहा हूं और देशभर में उनका कोई उद्योग हो तो बताऊं। मैं कमलनाथ से कहना चाहता हूं कि ये सवाल आप पहले अपनी पार्टी से पूछिए। आपके पार्टी के नेताओं ने मुझे ‘नंगा भूखा’ कहा और आपको देश का ‘दो नंबर उद्योगपति’ कहा।’
इससे पहले, शिवराज ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नारियल वाले बयान पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा ‘तुमने (कमलनाथ) कुछ किया ही नहीं तो नारियल कहां से फोड़ोगे। वह कहते हैं कि शिवराज तो नारियल लेकर घूमता है। नारियल लेकर नहीं घूमूं तो क्या शैम्पेन की बोतल लेकर घूमूं। यह हमारी संस्कृति और संस्कार नहीं हैं।’
उन्होंने आगे कहा-‘ हम मुरैना में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे और यहां चंबल का पानी लाएंगे इसलिए नारियल फोड़ रहे हैं। हम बिठौरा में कॉलेज खोलेंगे और यहां की बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करेंगे, इसलिए नारियल  फोड़ रहे हैं। तुमने कुछ किया ही नहीं, तुम्हारी तो किस्मत ही फूटी थी तो तुम नारियल कहाँ से फोड़ोगे। हमारे संस्कार अलग हैं। भारत की संस्कृति और परंपराएं अलग हैं। नवरात्रि का समय है, नारियल तो देवी जी को चढ़ाते हैं।’  उन्होंने कहा कि हम साधारण किसान परिवार में जन्म लिए हैं और कच्चे मकान में पले बढ़े हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More