सेलरी नही मिलने से नाराज डॉक्टरों ने राजघाट तक निकाला पैदल मार्च

0
राष्ट्रीय जजमेन्ट,नई दिल्ली, 24, अक्तूबर, 2020।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों को पिछले 4 महीनों से सेलरी नही मिलने से नाराज डॉक्टरों ने राजघाट तक निकाला पैदल मार्च बापू की समाधि पर जाकर की प्रार्थना।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने 4 माह से सेलरी नही मिलने से नाराज आज राजघाट तक पैदल मार्च निकाला और दिल्ली नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बापू की समाधि पर जाकार प्राथना भी की ताकि निगम में बैठे लोगों तक उनकी आवाज अधिकारियों के कानों तक पहुचे और उनको थोडी सद्बुद्धि आए वो ये समझे कि ये वही डॉक्टर है जो कोरोना काल मे फ्रंट लाइन में खड़े हो अपनी और अपने परिवार की जान की चिंता किए बिना लोगो की जान बचाने में लगे हुए है कम से कम इनको सैलरी के लिए परेशान ना किया जाए।
उघर आर्थिक संकट से जूझ रही उत्तरी दिल्ली नगर निगम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नही ले रही है। निगम के अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर लगातार पिछले दिनों से 4 माह से सेलरी नही मिलने से नाराज हड़ताल पर बैठे हुए है। लेकिन आज हार थककर निगम के अलग अलग अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने सेलरी नही मिलने से नाराज होकर राजघाट तक मार्च निकाला और निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है। कि एक तरफ हमने अपनी जान जोखिम में डाल कर कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से जनता को बचाया और हमे कोरोना वारियर्स की उपाधि से सम्मानित किया गया लेकिन हमें पिछले 4 महीनों से सेलरी नही मिली है।
ऐसे में हमारे लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। अगर निगम हमे सेलरी नही दे सकता तो निगम अपने अस्पतालों को दिल्ली सरकार को सौप दे ताकि हम सेलरी समय से मिल सके डॉक्टरों का कहना है। कि आज हम बापू की समाधि तक इसलिए आये है ताकि हमारी आवाज सरकार के कानों तक पहुचे और हम यहा प्रथना करगे ताकि सरकार तक हमारी आवाज पहुच सके । दिल्ली सरकार और निगम के बीच फंड को लेकर लगातार आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे है। लेकिन दिल्ली सरकार और निगम की इस लड़ाई में सबसे ज्यादा अहित कर्मचारियों का हो रहा है।
रिपोर्ट :- भावेश पिपलिया

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More