बमीठा-अनियंत्रित कार गहरे नाले में गिरकर पेड़ से टकराई, 1 की मौत 6 घायल

0
बमीठा–एन एच 75 पर बमीठा चन्द्रनगर के बीच हरपालपुर से फलदान कर पन्ना लौट रहे इंडिका कार गहरे नाले में गिरकर पेड़ से टकराने से ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई | छः लोग घायल हो गए चौकी प्रभारी चन्द्रनगर मोहर सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलो को अस्पताल भेजा सभी लोग राय परिवार पन्ना के रहने वाले है | घटना सुबह 6 बजे करीब थाना बमीठा क्षेत्र की है |
राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता राजकुमार पटेल खजुराहो रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More