झारखंड : रियाडा कंपनी के खिलाफ प्रभावित किसानो व ग्रामीणो के अधिकार दिलाने के लिये बरही प्रखंड मैदान से प्रतिरोध रैली निकाला गया

0
रियाडा प्रभावित किसानों व ग्रामीणों के अधिकार दिलाने एवं मृत बालक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए बरही प्रखण्ड मैदान से प्रतिरोध रैली निकाला गया। प्रतिरोध रैली में निवेदन समिति के सभापति सह बरही विधायक उमाशंकर अकेला, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए। बरही प्रखण्ड मैदान से निकाला गया रैली में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल व पैदल मार्च करते हुए रियाडा सभा स्थल तक पहुंचे।
रियाडा कब्रिस्तान के बगल में स्थल पर पहुंचते ही आम सभा में परिवर्तित हो गया। आम सभा की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष इकबाल रजा व संचालन कांग्रेस वरिष्ठ नेता अब्दुल मनान वारसी ने किया। आमसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि यह प्रतिरोध मार्च केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध है। पिछले कुछ वर्षों में गरीब लोगों को प्रधानमंत्री व केंद्र की सरकार ने ठगने का काम किया है। कहा कोनरा के विस्थापितों को आज तक पूर्व विधायक व रियाडा ने ठगने का काम किया है।
प्रतिरोध सभा से रियाडा में स्थापित हो रही कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोनरा के स्थानीय लोगों को रोजगार नही दिया गया तो उनका चक्का जाम कर दिया जाएगा। कहा कि लोहारटोली कि एक महिला मुन्नी देवी को न्याय दिलाने को लेकर भी यह प्रतिरोध मार्च निकाला गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि यहां के लोगों को उनके जमीन का पूरा हक मिलें। अगर मुआवजा नही मिलता है तो आंदोलन से अंग्रेज भाग गए, तो रियाडा को भगाने में ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ेगी।
प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि रियाडा जियाडा के जमीन पर कार्यरत कंपनियां उत्पीड़न करना बंद करो, कोनरा कब्रिस्तान का कागजात अविलम्ब देने का कार्य करें, कोनरा कब्रिस्तान जाने का बंद रास्ता अविलम्ब खोलो, रियाडा जियाडा क्षेत्र में बने गढ्ढे में डूबकर मृत बालक आश्रितों को मुआवजा दो एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दो, जमींनो का मुआवजा भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के प्रावधान के तहत भुगतान करों, रियाडा जियाडा प्रभावित किसानों के युवकों को नौकरी दो, नामजद अभियुक्त पीके गर्ग को अविलम्ब गिरफ्तार करों।
मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ निजामुद्दीन, विधासभा विधायक प्रतिनिधि बिनोद यादव, शशिमोहन सिंह, प्रवक्ता जमाल अहमद, उप प्रमुख सिकन्दर राणा, कुणाल कतारियार, शरीफुल हक़, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा रिंकू देवी, विधानसभा युवा अध्यक्ष मनोहर यादव, युवा प्रकोष्ठ प्रखण्ड उपाध्यक्ष यमुना यादव, नुनु केशरी, सुनील साव, निषार अहमद, मो ताजुद्दीन, बासुदेव यादव, गाजो यादव, रघु यादव, महेश यादव, जमीर उद्दीन, मो तौकीर रजा, राजकुमार यादव, अज्जू सिह, नंदकिशोर यादव उर्फ नंदू, विकाश यादव, मनोज सिंह, जियायुल हक़, तोखन रविदास, मो रुस्तम अली, रामानन्द यादव, रामफल सिंह, गौतम कुमार मेहता, रिजवान अली, मीणा देवी, मो वारिस अंसारी, साजिद अली खान, वीणा उरांव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट- पिंटू यादव ब्यूरो झारखंड 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More